Anjum Fakih on Sheezan Khan: कुंडली भाग्य फेम अंजुम फकीह भी खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की कंटेस्टेंट हैं. फिलहाल टीवी एक्ट्रेस साउथ अफ्रीका में इस स्टंट बेस्ड रियलिटी शो की शूटिंग कर रही हैं. इस दौरान वे बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. वहीं अब अंजुम ने साउथ से खतरों के खिलाड़ी 13 के को-कंटेस्टेंट शीजान खान के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं साथ ही एक स्पेशल नोट भी लिखा है.


अंजुम ने शीजान के लिए लिखा प्यारा पोस्ट
अंजुम ने अपने इंस्टाग्राम पर साउथ अफ्रीका में श शीजान खान के साथ मस्ती करते हुए अपनी कईं तस्वीरें शेयर की हैं.तस्वीरों में शीजान और अंजुम की खास बॉन्डिंग नजर आ रही हैं. वे एक दूसरे के साथ खूब एंजॉय करते दिख रहे हैं. वहीं अंजुम ने शीज़ान के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर कैप्शन में लिखा है, “वह मेरे क्लैन का हिस्सा है. हां, एक अलग मां से जन्म लिया है... मुझे यकीन है कि डेस्टिनी का एक प्लान है, परवाह नहीं है अगर किसी और के द्वारा जज किया जाए... यह दोस्ती डिवाइन है, यह एक दशक हो गया है और मैं गर्व से कहती हूं कि मेरे लिए वह एक भाई से बढ़कर है...'


 






अंजुम की पोस्ट पर शीजान की मां ने किया कमेंट
वहीं अंजुम की इस पोस्ट पर शीजान खान की मां केहेक शान ने कमेंट करते हुए "माशाल्लाह" लिखा. शीजान की बहनों फलक और शफाक ने भी रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किए. वहीं एक्टर के फैंस में से एक ने लिखा "बाबा आप बस हैप्पी रहो.

"




 


अंजुम ने शिव ठाकरे को बताया सबसे अच्छा दोस्त
इससे पहले, अंजुम ने बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी और उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया था. फैंस ने भी दोनों की दोस्ती की सराहाना की थी और शिव के लिए लिखे गए कैप्शन को पसंद किया था. कैप्शन में अंजुम ने लिखा, "मुझे गोल्ड हार्ट वाला मिल गया है, मैं प्रार्थना करती हूं कि वह हमेशा रहे... इस दोस्ती में प्यार का यह सार है, वास्तव में ये यादें फिर से जीवित होंगी... लड़ेंगे, झिड़केंगे, गलतियां करेंगे, भूल जाएंगे और माफ कर देंगे... तुम जैसा एक दोस्त लाइफ भर के लिए रहोगे ना? मेरे प्यारे शिव. ”


शीजान खान तुनीषा सुसाइड मामले में जमानत पर हुए थे रिहा
वहीं शीजान खान की बात करें तो हाल ही में एक्टर को तुनीषा सुसाइड केस में जमानत मिली थी. जेल से बाहर आने के बाद शीजान ने खतरों के खिलाड़ी 13 में हिस्सा लिया और अब वे इसके लिए साउथ अफ्रीका में हैं.


ये भी पढ़ें: -फैशन शो में Alia Bhatt ने कटआउट डिटेल ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर, ट्रांसपेरेंट बैग ने लूटी लाइमलाइट