Alia Bhatt Gucci Cruise 2024 fashion show: आलिया भट्ट इन दिनों अपने खास अपीयरेंस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में आलिया मेट गाला में अपने बेहतरीन ड्रेस को लेकर चर्चाओं में थीं. इसके बाद अब वो हाउस ऑफ गुच्ची के पहले भारतीय वैश्विक ब्रांड के एंबेसडर बनने पर चर्चाएं बटोर रही हैं. आलिया इस खास फंक्शन के लिए आज यानी 16 मई को सियोल में पहुंची थीं. जहां उनकी कटआउट ब्लैक ड्रेस और ट्रांसपेरेंट पर्स ने सभी का ध्यान खींचा.



आलिया भट्ट को गुच्ची क्रूज 2024 फैशन शो में वैश्विक ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. ऐसे में आलिया इतालवी फैशन हाउस के साथ अपने पहले टूर पर देखी गईं. इस दौरान आलिया के साथ जो के पॉप ग्रुप के न्यू जीन्स के सिंगर हन्नी और हॉलीवुड एक्टर डकोटा जॉनसन जैसे कई कलाकार मौजूद थे. बता दें आलिया ने इस खास पल के लिए पोल्का-डॉट्स कटआउट के साथ सिल्वर लाइनिंग ड्रेस सिलेक्ट की थी. इसके साथ उन्होंने ब्लैक प्लेटफॉर्म हील्स पेयर किए थे.








ट्रांसपेरेंट बैग ने खींचा सबका ध्यान
इस खास पल में आलिया के ट्रांसपेरेंट बैग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने गुच्ची जैकी का 1961 ट्रांसपेरेंट बैग कैरी किया हुआ था. इसके साथ उन्होंने बोल्ड आईलाइनर और पोनीटेल बांधकर हेयर डू किया हुआ था. उनका ओवरऑल लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा था.

आलिया भट्ट वर्क फ्रंट
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन साबित हुई. वहीं, अब वो रणवीर सिंह के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी. इसके अलावा वो कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ 'जी ले जरा' पर भी जल्द ही काम शुरू करेंगी. इसके अलावा वो हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में भी नजर आएंगी.


यह भी पढ़ें: Parineeti Chopra Pics: राघव चड्ढा से सगाई के तीन दिन बाद दिल्ली से रवाना हुईं परिणीति चोपड़ा, बोलीं- ‘अपना दिल पीछे छोड़े जा रही’