Amitabh Bachchan Show: लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट के रूप में कई वर्षों से छोटे पर्दे पर अमिताभ बच्चन राज कर रहे हैं. जैसे ही शो का लेटेस्ट सीजन समाप्त हुआ, अभिनेता को सेट पर भावुक होते देखा गया.


अमिताभ बच्चन फूट-फूट कर रोने लगे


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शो के लेटेस्ट क्लिप में, आखिरी एपिसोड के दौरान शो को अलविदा कहते हुए अमिताभ बच्चन की आंखों में आंसू देखे गए. अभिनेता, जो अपनी भावनाओं को काबू में रखते हैं, अपने दर्शकों को अलविदा कहते समय अपने आंसू नहीं रोक सके. 


'अपनों से ये कह पाना के...'


अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर अपने दर्शकों को धन्यवाद दिया और कहा- 'देवी और सज्जनो, अब हम जा रहे हैं और कल से ये मंच अब नहीं सजेगा. अपनों से ये कह पाना कि कल से हम नहीं आएंगे, मुझमें ये शब्द कहने की हिम्मत नहीं है, न ही मैं कहना चाहता हूं...मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए, इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं, शुभरात्रि'.


अमिताभ बच्चन के भावुक होने पर यूजर्स ने किया रिएक्ट


जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, अमिताभ बच्चन के फैंस ने भी रिएक्ट किया है. एक यूजर ने लिखा, 'आप क्यों जा रहे हो?', एक अन्य ने कमेंट किया, 'मुझे यकीन नहीं है लेकिन पिछले कुछ एपिसोड बहुत इमोशनल रहे हैं'.






बता दें कि साल 2000 की बात है जब अमिताभ बच्चन ने गेम शो, कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन को होस्ट किया था. जब शो का दूसरा सीजन 2005 में प्रसारित किया गया था, तो बिग बी के बीमार पड़ने के कारण निर्माताओं ने इसे छोटा कर दिया था. 2010 में अमिताभ बच्चन शो के चौथे सीजन की मेजबानी करने के लिए लौट आए और तब से, उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


 


 


यह भी पढ़ें: New Year 2024: रूपाली गांगुली से लेकर शिवांगी जोशी तक, न्यू ईयर पार्टी पर टीवी की इन बहुओं से लें आउटफिट आइडिया