Kaun Banega Corepati 15: कौन बनेगा करोड़पति 15 शो का फिनाले वीक चल रहा है. इस आखिरी हफ्ते में बिहार के अविनाश भारती अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे नजर आए. सोनी टीवी के पॉपुलर क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 15 के आखिरी एपिसोड में कंटेस्टेंट अविनाश भारती हॉट सीट पर नजर आए.

Continues below advertisement

केबीसी 15 में 1 करोड़ के इस सवाल का जवाब देने में फेल हुए अविनाश भारती

अविनाश बिग बी से मिलकर काफी इमोशनल हो जाते हैं. गेम शो में आकर उन्होंने बताया कि वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. शो में आकर होस्ट अमिताभ बच्चन से अविनाश ने बताया कि 'मैंने 2019 में अपना घर छोड़ दिया था और अपनी मां से वादा किया था कि वह तभी वापस आएंगे जब वह आईएएस अधिकारी बनेंगे या केबीसी में खेलेंगे'. 

Continues below advertisement

केबीसी 15 के आखिरी हफ्ते में 50 लाख लेकर गए अविनाश

अमिताभ बच्चन ने कहा, 'केबीसी के इतिहास में यह पहला ऐसा एपिसोड है जहां गेम का पहला सवाल 1 करोड़ रुपये का होगा. बता दें कि अविनाश ने गेम में सारी लाइफलाइन का इस्तेमाल करके 50 लाख की रकम अपने नाम कर ली थी. इसके बाद अविनाश का सामना 1 करोड़ के सवाल से हुआ. जिसका जवाब देने से पहले बिग बी ने उनसे कहा कि उनके पास अब कोई भी लाइफलाइन नहीं बची है.

अविनाश भारती ने समझदारी से फैसला लेते हुए गेम को 50 लाख के सवाल के साथ क्विट कर दिया.

जानें क्या था 1 करोड़ का सवाल- इनमें से भारत में जन्मा 15 वर्षीय लड़का कौन था, जिसे सर्वोच्च ब्रिटिश सैन्य सम्मान विक्टोरिया क्लास का सबसे कम उम्र का प्राप्तकर्ता माना जाता है?

ऑप्शन-

A- एंड्रयू फिट्ज़गिब्बन

B- फ्रांसिस फिट्ज़पैट्रिक

C- रिचर्ड फिट्जगेराल्ड

D- चार्ल्स

सही जवाब है ऑप्शन A यानी एंड्रयू फिट्ज़गिब्बन

 

बिहार के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले अविनाश भारती ने केबीसी 15 की हॉटसीट पर पहुंचकर तहलका मचा दिया. बता दें कि अविनाश अपने परिवार से दूर रह रहे हैं क्योंकि वह दिल्ली में सिविल सेवा की तैयारी में व्यस्त हैं. वह पिछले चार साल से अपने पिता और मां से नहीं मिल पाए हैं. 

 

यह भी पढ़ें: TRP Report Week 51: लीप के बाद 'अनुपमा' की जबरदस्त वापसी, टीआरपी की रेस में इस सीरियल ने मारी बाजी