Kaun Banega Crorepati 14 Update: टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) जब से शुरू हुआ है, सुर्खियों में बना हुआ है. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा इसे होस्ट किया जा रहा है. शो में कभी आम तो कभी खास कटंस्टेंट आते रहते हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में लेफ्टिनेंट कर्नल ने हॉटसीट पर अपनी जगह बनाई. उन्होंने सैनिक और उनके बलिदान के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने केबीसी के जरिए बॉलीवुड फिल्म मेकर्स से रिक्वेस्ट की कि, उन्हें आर्मी ऑफिसर्स की नॉर्मल जिंदगी पर भी फिल्में बनानी चाहिए.


आर्मी वाइव्स के लिए बिग बी का योगदान


यही नहीं, लेफ्टिनेंट कर्नल गिरीश टंडन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के मंच पर महिलाओं के बलिदान के बारे में भी बात की. साथ ही उन्होंने सैनिकों की पत्नियों के बलिदान और सेवा के लिए सराहना भी की. इसके बाद बिग बी भी सैनिकों की पत्नियों के बारे में बात करते हैं और उनकी तारीफ करते हैं. बिग बी खुलासा करते हैं कि, ‘आर्मी वाइव्स वेलफेयर फंड’ (Army Wives Welfare Fund) में उनका भी योगदान है.


लेफ्टिनेंट कर्नल ने जीती इतनी प्राइज मनी


लेफ्टिनेंट कर्नल ने गेम बहुत अच्छा खेला और 3 लाख 20 हजार रुपये की प्राइज मनी जीती. वह 6 लाख 20 हजार रुपये भी जीत जाते, लेकिन उन्होंने गलत जवाब दे दिया था. बिग बी ने उनसे सवाल किया था कि, 2022 में फिलीपींस के राष्ट्रपति के रूप में रोड्रिगो दुतेर्ते का स्थान किसने लिया? गिरीश को इसका जवाब नहीं पता था. उन्होंने वीडियो कॉल लाइफलाइन के जरिए दोस्त से पूछा भी, लेकिन सही जवाब नहीं मिल पाया. उन्होंने इस्को मोरेनो के जवाब को लॉक किया, जोकि गलत था. सही जवाब लेनी रोब्रेडो था. वह 6 लाख 20 हजार रुपये जीतने से चूक गए और उसकी आधी धनराशि लेकर अपने घर लौटे.


यह भी पढ़ें


KBC 14: लाइफलाइन यूज करने के बाद भी इस सवाल का गलत जवाब दे बैठे लेफ्टिनेंट कर्नल, गंवाए 6 लाख 20 हजार रुपये


पवित्रा पुनिया-एजाज खान ने गुपचुप कर ली सगाई, इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आईं एक्ट्रेस