Pavitra Punia-Eijaz Khan Engagment: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने गुपचुप सगाई कर ली है. सोशल मीडिया पर पवित्रा ने एक तस्वीर शेयर करके इन अफवाहों को हवा दी थी लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में कपल की सगाई की खबर पक्की बताई जा रही है. पवित्रा और एजाज लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की लव स्टोरी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' के घर से शुरू हुई थी. 


पवित्रा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो


पवित्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी पवित्रा ने कैप्शन लिखा- क्या वाकई?  एक्ट्रेस के चेहरे की खुशी ये बताने के लिए काफी है कि ये उनकी सगाई की अंगूठी है. पवित्रा की इस तस्वीर को देखकर कहा जा रहा है कि उन्होंने और एजाज ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. दोनों काफी समय से शादी का भी प्लान बना रहे हैं. 


करीबी सूत्रों ने भी किया सगाई को कंफर्म


पवित्रा की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. हिंदुत्सान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पवित्रा के एक करीबी ने दोनों की सगाई को पक्की खबर बताया है. करीबी सूत्र के मुताबि, “एजाज़ ने पावित्रा को सरप्राइज दिया है उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था. यह सब सोमवार शाम को हुआ, दकपल शादी की प्लानिंग में जुटे हैं. उन्होंने आगे बताया कि,  “तस्वीर डालने के बावजूद, पवित्रा सगाई के बारे में बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहती हैं. उसने अपनी टीम से यहां तक कह दिया कि वह इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं दे रही हैं.”




बता दें कि पवित्रा और एजाज काफी समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. अपनी शादी को लेकर 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बात करते हुए पवित्रा ने एक इंटरव्यू में कहा था, ''हर कोई हमसे हमेशा हमारी शादी के बारे में पूछता है, लेकिन ईमानदारी से कहूं, तो हम शादीशुदा हैं. जब आप किसी के साथ लंबे समय तक रहते हैं, तो आप एक-दूसरे को बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के रूप में देखना बंद कर देते हैं, लेकिन हम कब एक समारोह में आधिकारिक तौर पर खुद को पति-पत्नी घोषित करेंगे, यह हमारे हाथ में नहीं है.