Shark Tank India 2: टीवी के सुपरहिट बिजनेस शो शार्क टैंक इंडिया का बड़ों ही नहीं बच्चों में भी जबरदस्त क्रेज है. खासतौर पर नई जेनेरेशन में शार्क टैंक काफी पॉपुलर हैं. हाल में शार्क टैंक इंडिया शो को दो नये जेईई टॉपर फैन मिले हैं. उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले जुड़वां भाई निपुन गोयल और निकुंज गोयल शार्क टैंक के जबरा फैन हैं. दोनों ने जेईई मेन 2023 में टॉप करने के बाद शार्क टैंक शो में जाने की इच्छा जाहिर की है. 


100 पर्सेंट स्कोर करके छा गए जुड़वा भाई
बता दें कि, हाल में जेईई मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हुआ है जिसमें निपुन गोयल और निकुंज गोयल रैंक वन हासिल करते हुए 100 और 99.99 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. जुड़वा भाइयों ने क्लास 10 के बाद जेईई मेन्स की तैयारी शुरू कर दी थी. इतना ही नहीं क्लास लेने के लिए दोनों भाई हफ्ते में चार दिन 35 किमी का सफर करना पड़ता था.


शार्क टैंक के फैन हैं निपुन और निंकुज
निपुण और निकुंज ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया कि, वो दोनों टीवी रिएलिटी शो 'शार्क टैंक' के बहुत बड़े फैन हैं. उनका सपना है कि एक दिन वो दोनों अपना कोई बिजनेस आइडिया लेकर शार्क टैंक जाएं. 


अश्नीर ग्रोवर हैं टॉपर्स के फेवरेट जज
जुड़वा टॉपर भाइयों ने बताया कि, "हमने अभी तक दूसरा सीज़न नहीं देखा है क्योंकि हम जेईई मेन की तैयारी में बिजी थे. साथ ही, हमारे फेवरेट शार्क जज अश्नीर ग्रोवर इस सीजन से गायब हैं."


ये हैं जेईई टॉपर भाइयों का बिजनेस प्लान
निपुन और निंकुज ने बताया कि,  भविष्य में हम अपने स्टार्ट-अप के लिए शार्क में जाएंगे और शार्क्स के सामने आइडिया पिच करके फंडिंग लेना चाहेंगे. निपुन ने कहा, "अगर हमें मौका मिलता है, तो हम किसी दिन शार्क के सामने अपने बिजनेस आइडिया जरूर पेश करेंगे" शार्क टैंक देखने के अलावा निपुण और निकुंज बास्केटबॉल खेलने के शौकीन हैं. 


यह भी पढ़ें-