Mahhi Vij Threaten: टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल्स में से एक माही विज (Mahhi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) इन दिनों डरे हुए हैं और इसकी वजह उन्हें हाल ही में मिली जान से मारने की धमकी है. उनके घर में काम कर रहे एक अस्थायी कुक ने माही, जय और उनकी प्यारी बच्ची तारा भानुशाली (Tara Bhanushali) को जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया था. हालांकि अब वह जेल से बाहर है. एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इस हैरान करने वाली घटना पर बात की है.


माही विज को जान से मारने की मिली धमकी


हाल ही में माही विज ने खुलासा किया है कि उनके अस्थायी कुक ने उन्हें मारने की धमकी दी है. एक्ट्रेस का कहना है कि, ये सब तब शुरू हुआ, जब कुक ने उनके खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया. माही ने ‘ई-टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “कुक को काम पर रखे हुए तीन दिन ही हुए थे. हमें पता चला कि वह चोरी कर रहा है. मैंने जय को बताया और जब वह आए तो उन्होंने कुक के बिल का निपटारा करने की कोशिश की तो वो पूरे महीने की सैलरी मांगने लगा. जब जय ने इस पर सवाल किया तो उसने कहा, ‘200 बिहारी लाकर खड़ा कर दूंगा’. वह हमारे साथ गाली-गलौज करने लगा. हम पुलिस के पास गए और रिपोर्ट लिखवाया है.”


परिवार के लिए डरी हुई हैं माही विज


एक्ट्रेस ने यहां तक कहा कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं, लेकिन वह अपनी बेटी के लिए डरी हुई हैं. माही ने आगे कहा, “जब हम थाने गए तो वह लगातार मुझे फोन करता रहा. मेरे पास सारी रिकॉर्डिंग है. क्या होगा अगर उसने मेरे छूरा घोंप दिया? अगर मुझे कुछ हुआ तो लोग बाद में विरोध करेंगे.  इससे क्या होगा? मैं अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर डरी हुई हूं. मैंने सुना है कि वो जमानत पर बाहर आ गया है. क्या होगा, अगर वह वास्तव में वही करता है, जिसकी उसने धमकी दी है?”


यह भी पढ़ें


Rajeev Sen On Divorce: पत्नी चारु असोपा के साथ रिश्ता ठीक करना चाहते हैं राजीव सेन, बताई ये बड़ी वजह


Ankita Lokhande Video: अकिंता लोखंडे बनीं तुलसी वीरानी, वीडियो देख आ जाएगी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की याद