Ankita Lokhande Tulsi Virani: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा अकिंता लोखंडे किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं है. पवित्र रिश्ता की अर्चना देशमुख उर्फ अकिंता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जिसके तहत हाल ही में अकिंता लोखंडे ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अकिंता लोखंडे (Ankita Lokhande) आपको टीवी के फेमस शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) की तुलसी वीरनी की तरह अपने घर का परिचय करती हुई नजर आएंगी.


अकिंता लोखंडे ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो
 
अकिंता लोखंडे आए दिन अपने वीडियो फोटो से लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. इस बीच हाल ही में अकिंता लोखंडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अकिंता ने मशहूर टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी की लीड एक्टर स्मृति ईरानी उर्फ तुलसी वीरानी की तरह अपने घर के गेट को खोलती हैं. उसके बाद अकिंता लोखंडे इस वीडियो में अपनी पूरी फैमिली, सास, ससुर, जेठ, जेठानी और हसबैंड का परिचय कराती हैं. अकिंता लोखंडे के इस वीडियो को देखने के बाद आपको एक बार तो तुलसी वीरानी की याद जरूर आएगी. 






सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अकिंता लोखंडे का वीडियो


टीवी एक्ट्रेस अकिंता लोखंडे (Ankita Lokhande) के इस वीडियो को फैन्स सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं. जिसके तहत अकिंता का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक अकिंता लोखंडे के इस वीडियो पर 4 लाख 19 हजार 781 व्यूज आ चुके हैं. इतना ही नहीं कमेंट के तहत फैन्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं.


R Madhavan Trolled: देश की गलत जनसंख्या बताने को लेकर ट्रोल हो रहे थे माधवन, एक्टर की ट्रोल्स की बोलती बंद!


Kiara Advani Vacation: 'जुग जुग जियो' की सफलता के बाद वेकेशन मनाने निकलीं कियारा आडवाणी, शेयर की तस्वीर