Rajeev Sen On Divorce: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) और उनके पति व एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) के बीच रिश्ते बदतर हो गए हैं. दोनों ने साल 2019 में शादी की थी और इन तीन सालों में उनके बीच कई बार झगड़े की खबरें सामने आई हैं. हालांकि लगता है कि इस बार उनका रिश्ता बहुत बुरे पड़ाव पर पहुंच गया है. हाल ही में चारु असोपा ने साफ कर दिया था कि वह अपने पति राजीव सेन से कानूनी रूप से अलग हो रही हैं, लेकिन लगता है कि राजीव अभी भी इस शादी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.


पत्नी चारु के साथ रिश्ते ठीक करना चाहते हैं राजीव


दरअसल, राजीव सेन ने हाल ही में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि वह अपनी बेटी ज़ियाना (Ziana) के लिए चीजें बेहतर करना चाहते हैं. ‘बॉलीवुडशादीज’ को दिए एक इंटरव्यू में राजीव ने कहा, “मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि जब तक गुनाह साबित नहीं हो जाता है, हर इंसान बेगुनाह होता है. मैं अभी भी उम्मीद कर रहा हूं कि मेरी बेटी के लिए चीजें बेहतर हो जाएं. मेरी बेटी ये सब डिजर्व नहीं करती है और मैं उसकी सेफ्टी के लिए चिंतित हूं.”


चारु असोपा की पहली शादी से अनजान थे राजीव


चारु असोपा ने ‘ई-टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने साल 2007 में महज 18 साल की उम्र में शादी की थी, लेकिन साल 2016 में वो अपने पहले पति से अलग हो गई थीं. चारु का कहना था कि ये बात उनके पति राजीव को पता थी, फिर वह इसके लिए लड़ते हैं कि उन्होंने अपनी पहली शादी के बारे में नहीं बताया. जबकि राजीव का कहना है कि चारु ने उन्हें अपनी पहली शादी के बारे में नहीं बताया था.


यह भी पढ़ें


Animal : अल्लू अर्जुन के बाद अब रणबीर के साथ रोमांस करेंगी रश्मिका मंदाना, 'एनिमल' में मिली एंट्री


Ankita Lokhande Video: अकिंता लोखंडे बनीं तुलसी वीरानी, वीडियो देख आ जाएगी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की याद