Jannat Zubair Project With Karan Johar: टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में अपने खेल के लिए खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. वह सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं, जो अपने सभी स्टंट को बखूबी पूरा कर रही हैं. कुछ समय पहले जन्नत का एक इंटरव्यू सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, वह टीवी में कभी भी वापसी नहीं करेंगी, क्योंकि उनका प्लान फिल्मों में आना है. लगता है कि, अब उनका सपना पूरा होने जा रहा है.


दरअसल, जन्नत जुबैर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिससे माना जा रहा है कि, उन्हें फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) के साथ काम करने का मौका मिल गया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जो उनके कॉफी कप की है. हालांकि, कॉफी कप के ऊपर लिखा ‘धर्मा 2.0’ नाम है, जो सभी को ये सोचने पर मजबूर कर रहा है कि, क्या उन्हें करण जौहर के साथ काम करने का मौका मिल गया है. इसके साथ जन्नत ने चुप्पी के इमोजी भी बनाए हैं. बहरहाल, अभी तक जन्नत ने इसकी घोषणा नहीं की है.




आपको बता दें कि, जन्नत से पहले टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) को भी करण जौहर के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने का मौका मिला है. अटकले तेज हैं कि, ये दोनों ही सितारे करण की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) के लिए कास्ट किया गया है, जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं, बात करें जन्नत की तो वह बॉलीवुड के अलावा एक पंजाबी फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक अपनी फिल्म की घोषणा नहीं की है.


यह भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद Shamita Shetty और Raqesh Bapat के पहले म्यूजिक एल्बम का टीजर OUT, केमिस्ट्री के दीवाने हुए ShaRa फैंस


यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 12: फैसल शेख और सृति झा ने एक दूसरे को किया रोस्‍ट, बहुत मजेदार है दोनों का ये Video