Roast Battle Between Srishty Rode And Faisal Shaikh: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का स्‍टंट बेस्‍ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12 ) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. यह शो आए दिन अपने ट्विस्‍ट एंड टर्न्‍स को लेकर दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इस शो से एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे रोस्‍ट बैटल का टाइटल दिया गया है. इसमें श्रीति झा (Sriti Jha) और मिस्‍टर फैसू यानि फैसल शेख (Faisal Shaikh) एक दूसरे को रोस्‍ट करते नजर आ रहे हैं. यह एक तरह का फन वीडियो है. खुशनुमा माहौल में दोनों एक दूसरे पर निशाना साधते दिखे हैं.


कलर्स चैनल ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से ये रोस्‍ट वीडियो शेयर किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो के साथ कैप्‍शन में लिखा है, ''सृति और फैसल ने क्‍लासिक वार ऑफ वर्ड्स से किया एक दूसरे को रोस्‍ट. इन दोनों में से आप किसके साइड हो?'' 


इस अंदाज में दोनों ने चलाएं शब्‍दों के तीर 


वीडियो में फैसल, सृति पर वार करते हुए कहते हैं, ''इतनी शांत रहती है ये लड़की, लगता मुंह में पान है दबाई. इंडिया वान्‍ट्स टू नो, इतना सन्‍नाटा क्‍यों है भाई.'' इस पर सृति भी फैसल का करारा जवाब देते हुए कहती हैं, ''क्‍या है ना फैजल मियां! कुछ सीख लीजिए इस शो से, यहां अच्‍छे-अच्‍छे हिल जाते हैं. वैसे सच है कि आपके ट्वीट से ज्‍यादा लाइक्‍स, मेरे गुड मॉर्निंग पोस्‍ट को मिल जाते हैं.'' 






ज्‍यादातर फैंस ले रहे फैसल की साइड


वीडियो के साथ पूछे गए सवाल के जवाब में ज्‍यादातर फैंस ने फैसल का ही नाम लिया है. एक्‍चुअली फैसल की फैंस की बीच तेजी से पॉपुलैरिटी बढ़ी है. जाहिर है सोशल मीडिया पर उन्‍हें चाहने उनकी ही साइड लेंगे. वैसे पॉपुलैरिटी के मामले में 'कुमकुम भाग्‍य' एक्‍ट्रेस सृति भी कुछ कम नहीं हैं. उनकी फैन फॉलोविंग भी तगड़ी है. सृति और फैसल दोनों ही 'खतरों के खिलाड़ी 12' के मजबूत खिलाड़ी माने जा रहे हैं. 


वैसे फैसल (Faisal Shaikh) को 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) के टॉप 2 कंटेस्‍टेंट्स में गिना जा रहा है. बताया जा रहा है कि उनके और मोहित मलिक के बीच ट्रॉफी को लेकर कड़ी टक्‍कर हो सकती है. पहले तुषार कालिया का भी नाम लिया जा रहा था, मगर वह इस शो से एविक्‍ट हो गए. छोटी बहू के रूप में दर्शकों का खूब सारा प्‍यार पाने वालीं रुबीना दिलैक भी इस शो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्‍होंने शो की एक कंटेस्‍टेंट पर एक टास्‍क के दौरान चीटिंग करने का गंभीर आरोप लगाकर सभी को हैरान कर दिया था. 


यह भी पढ़ें: Ishita Dutta Latest Photos: गुलाबी साड़ी में लहराते हुए इशिता दत्‍ता ने दिया ये स्‍ट्रॉन्‍ग मैसेज


यह भी पढ़ें: साउथ एक्‍ट्रेस Pranitha Subhash ने पहली बार दिखाई बेटी की झलक, बिल्‍कुल एंजल है 'अरना'