KBC 13: टीवी के फेमस शो केबीसी 13 (Kaun Banega Crorepati 13) का शुक्रवार का हर एपिसोड शानदार होता है. इस दिन नए नए सेलेब्स शो से जुड़कर हॉट सीट पर बैठते हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार के स्पेशल एपिसोड में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो पर शिरकत की. इस दौरान दोनों सितारों ने अमिताभ से खुलकर बात की. 


जैकी श्रॉफ ने शो के सेट पर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि जब उनके पिता बीमार थे तब उनके इलाज के लिए सुनील शेट्टी ने अपना घर दे दिया था. उन दिनों जैकी श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत की थी. वह एक छोटे कमरे में अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे. अमिताभ ने सुनील शेट्टी से पूछा कि वह जैकी को कबसे जानते हैं, इसके जवाब में सुनील ने कहा, "मैं इन्हें जानता तो 50 सालों से हूं लेकिन दोस्ती 45 सालों से है." इसके बाद उन्होंने अपनी दोस्ती के बारे में बात की. 



जैकी ने पिता को लेकर कही ये बड़ी बात 


इसके बाद जैकी ने कहा, "मेरे डैडी को जब पेनिसिलिन का रिएक्शन हो गया था. चमड़ी निकल जाती है हाथ की. घर में बहुत लोग थे और छोटे कमरे में उनको संभाल नहीं पा रहे थे. तो सुनील ने अपना घर दे दिया था कि पापा को यहां रखो." इसके बाद दोनों एक्टर्स बेहद भावुक हो गए. शो के दौरान सुनील शेट्टी ने अपनी मां की मौत के बारे में भी बात की. बता दें कि रीता श्रॉफ की स्ट्रोक से मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें :-


Yashika Anand Health Update: 'बिग बॉस तमिल' की एक्स कंटेस्टेंट याशिका आनंद की हालत सुधारी, एक्सीडेंट के बाद पैरों पर खड़ी हो पा रहीं एक्ट्रेस


जब Raveena Tondon ने पति Anil Thadani की Ex-Wife, Natasha Sippy पर फेंका था ग्लास का जूस, ये थी वजह