'टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह (Aarti Singh) पिछले दो सालों से सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ बात नहीं कर रही थीं, उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का बहुत पछतावा है, कि उन्होंने सिद्धार्थ से दूरी बनाई. आरती ने बताया कि उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन पर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिड बीच में आने का आरोप लग रहा था. आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 में एक साथ दिखाई दिए थे. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी. उनकी भाभी कश्मीरा शाह तो आरती और सिद के रिश्ते को जोड़ना चाहती थीं.

Continues below advertisement

आरती ने बना ली थी सिद्धार्थ से दूरी

एक डेली न्यूजपेपर से बात करते हुए आरती ने कहा कि वह दो साल से सिद्धार्थ के संपर्क में नहीं थी, क्योंकि उन पर सिद्धार्थ और शहनाज के बीच में आने की अफवाहें उड़ने लगी थीं, जिसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ से दूरी बनाने फैसला लिया लेकिन अब उन्हें इस बात का पछतावा है. आरती ने कहा कि “मैं लगभग दो साल से सिद्धार्थ के संपर्क में नहीं थी. पिछली बार हमने 15 फरवरी, 2019 को बात की थी. हमारी बात ही नहीं हुई. सिद्धार्थ के साथ मेरी दोस्ती के बारे में जो कहा जा रहा था, कि मैं उससे काफी प्रभावित थी. मुझे सिद्धार्थ और शहनाज़ और उनकी दोस्ती के बीच आने के लिए दोषी बताया गया. जिसके बाद, मैंने उनसे दूर रहने का फैसला किया. मैं उनकी दोस्ती के बीच में नहीं आना चाहता थी. मैं ऐसी नहीं हूं जो किसी के जीवन में तनाव का कारण बनना चाहेगी"

Continues below advertisement

सिद्धार्थ से अलग होने का पछतावा

"मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं उसके संपर्क में नहीं रही. हालाँकि मैंने उसे एक-दो मौकों पर फोन करने के बारे में सोचा था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि मुझे लगा कि वो खुश है और मैंने सोचा की उसे अपनी ज़िंदगी जीने दो. मैं उसे खुश देखकर बस खुश थी और उसे ऐसे ही रहने देना चाहती थी. लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ होगा. ये दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशकारी है. मेरा दिल शहनाज के लिए बहुत दुखी होता है. इस घटना ने मुझे सिखाया है कि दिल की सुननी चाहिए"

2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था. महज 40 साल की उम्र में उनका इस तरह से चले जाना हर किसी के लिए सदमे की तरह है. 

ये भी पढ़ें-

जब Raveena Tondon ने पति Anil Thadani की Ex-Wife, Natasha Sippy पर फेंका था ग्लास का जूस, ये थी वजह

 Isha Ambani Saree Look: Isha Ambani की यूनिक साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल, इस अंदाज में साड़ी बांधकर दिखेंगे खा