Yashika Anand Health Update: बिग बॉस तमिल (Bigg Boss Tamil) की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस (Yashika Anand) का कुछ समय पहले ईस्ट कोस्ट रोड, महाबलीपुरम में एक कार एक्सीडेंट हो गया. वह अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर जा रही थी. उनकी कार सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई और एक सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. उनके एक दोस्त वल्लीचेट्टी भवानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि याशिका गंभीर रूप से घायल हो गईं. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें ठीक होने में कम से कम पांच महीने लगेंगे. वहीं, अब याशिका की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट आया है. 


एक्टर अशोक ने बीते दिन याशिका और उनकी फैमिली से मुलाकात की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक याशिका के साथ एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में याशिका अपने पैरों पर खड़ी नजर आ रही हैं. एक्टर अशोक ने लिखा कि याशिका की हेल्थ में अब धीरे धीरे सुधार हो रहा है और वह जल्द ही पहले जैसी हो सकेंगी. हालांकि, अशोक ने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. बता दें कि कार हादसे में याशिका बुरी तरह घायल हो गई थीं. 



दोस्त की घटनास्थल पर हुई मौत


एक्सीडेंट के बाद कार को गड्ढे में देख वहां से गुजरने वालों ने कार में फंसे तीन लोगों को बचाने के लिए लोग दौड़ पड़े. उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, लोगों को याशिका की दोस्त वल्लीचेट्टी भवानी को बचाने के लिए पुलिस अधिकारियों की मदद का इंतजार करना पड़ा. इस दौरान कार में ही उनकी दोस्त की मौत हो गई. 


याशिका ने इन फिल्मों में किया काम


याशिका आनंद तमिलनाडु की एक पॉपुलर मॉडल हैं. इसके बाद उन्होंने 'कवलाई वेंदम', 'नोटा' और 'धुरुवंगल पथिनारू' जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाएं.उन्होंने इरुत्तु अरैयिल मुराट्टू कुथु में एक अहम भूमिका निभाई.


ये भी पढ़ें-


YRF Announces Release Date: यशराज फिल्म्स का बड़ा एलान, रिलीज करने जा रहा है ये चार फिल्में, तारीख का किया खुलासा


Arjun Kapoor Workout Video: एक दिन में इतनी मात्रा में कैलरी बर्न करते हैं 'फिटनेस फ्रीक' अर्जुन कपूर, देखें वीडियो