टीवी अभिनेत्री श्रेनु पारिख के फैंस के लिए खुशखबरी है. जी हां, 'इस प्यार को क्या नाम दूं?..एक बार फिर' शो से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री श्रेनु पारिख निर्माता दीप्ति कलवानी के नए शो में आदर्श बहू के रूप में नजर आएंगी. हालांकि, शो का नाम अभी नहीं तय हुआ है. श्रेनु स्टार प्लस के मशहूर शो 'इश्कबाज' और 'दिल बोले ओबेरॉय' का भी हिस्सा रह चुकी हैं.


इस बारे में बयान देते हुए श्रेनु ने कहा, "मैं 'बढ़ो बहू' की निर्माता दीप्ति कलवानी के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. उनके पिछले प्रोग्रेसिव शो की तरह यह भी अलग तरह का और अन्कन्वेंशनल पारिवारिक ड्रामा है. मैं एक अच्छी व आदर्श बहू का किरदार निभा रही हूं."


जैन इमाम, अयूब खान, तन्वी डोगरा और परीक्षित साहनी जैसे कलाकारों के भी इस शो से जुड़ने की उम्मीद है.


बीते दिनों श्रेनु काफी चर्चा में थीं. मगर अभिनेत्री की चर्चा में होने की वजह उनका कोई टीवी शो नहीं बल्कि उनकी तस्वीरें थीं. खूबसूरत दुल्हन की तरह सजी श्रेनु की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रही थीं. अलग अलग तस्वीरों में उनका लिबास काफी आकर्षक नजर आ रहा था.


देखें श्रेनु की तस्वीरें