टीवी स्टार नकुल मेहता की गितनी छोटे पर्दे के उन कलाकारों में की जाती है जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बहुत अच्छा तालमेल बना कर चलते हैं. नकुल कितना भी बिजी होने पर अपने परिवार के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं. हाल ही में नकुल ने नाना के 90वें जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.


नकुल ने अपने नाना के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "अपने नौजवान नाना के 9 दशक पुरे करने पर बहुत सार प्यार, ज्ञान और करुणा का जश्न मनाते हुए." उनके इस पोस्ट को शेयर करने के बाद इसे काफी पसंद किया जा रहा है.





बता दें नकुल अपने टीवी शो में जेनरेशन लीप के बाद नीती टेलर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या एक ऐसी अभिनेत्री से रोमांस करना ठीक रहेगा, जो उनसे 12 साल छोटी है? इस पर उन्होंने कहा था कि वो एक रोमांटिक अभिनेता हैं और 16-86 की उम्र के बीच किसी से भी रोमांस कर सकते हैं.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


कुल्फी कुमार बाजे वाला: 'ममता' के दामन पर लवली ने लगाया दाग!