Snehal Rai On Trolls: ‘इश्क का रंग सफ़ेद शो’ एक्ट्रेस स्नेहल राय तब सुर्खियों में आई जब उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की थी. शादी के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनकी शादी पॉलिटिशियन माधवेंद्र कुमार राय से हुई है जो उनसे 21 साल बड़े हैं. स्नेहल ने अपने हसबैंड और उनकी फैमिली से मिलने वाले सपोर्ट के बारे में बात की. हालांकि  इसके तुरंत बाद स्नेहल ट्रोल्स का शिकार हो गईं जिन्होंने उन्हें लालची और 'गोल्ड डिगर' कहा.


'गोल्ड डिगर' कहे जाने पर स्नेहल राय ने दिया करारा जवाब
स्नेहल राय ने खुद से 21 साल बड़े शख्स से शादी करने पर हो रही ट्रोलिंग पर जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने कहा, " जो भी लोग मुझे शादी करने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं उन्हें मैं एक ही बात कहना चाहती हूं कि हां मैं गोल्ड डिगर हूं क्योंकि मेरे पति का दिल 24 कैरेट गोल्ड का है. वहीं स्नेहल ने  सोशल मीडिया पर अपने पति की एक तस्वीर अपलोड की है जिसमें वह आम लोगों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में माधवेंद्र सफेद कुर्ते और पायजामे में नजर आ रहे हैं. फोटो में उन्हें हाथ जोड़े हुए देखा जा सकत हैं वहीं कुछ लोग उनके पीछे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को पोस्ट करने के साथ स्नेहल ने लिखा, "माई मैन. स्वभाव और समय के सामने पैसे का कोई परिचय नहीं होता... नादान ये कभी नहीं समझ पाएंगे." कैप्शन से ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस ने उन ट्रोल्स पर कमेंट किया है  जिन्होंने उन्हें अपने से 21 साल बड़े शख्स से शादी करने के लिए 'गोल्ड डिगर' कहा था.




स्नेहल ने अपने 4 महीने के बेटे को खोने का किया था खुलासा
अपने मैरिटल स्टेट्स के बारे में खुलासा करने के बाद  स्नेहल ने अपने 4 महीने के बेटे रुद्र के दुखद निधन के बारे में भी बात की थी. उन्होंने शेयर किया था कि उसकी शादी के बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थी और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था लेकिन 4 महीने बाद उन्होंने एक बीमारी के चलते अपने बच्चे को खो दिया था. अपने बेटे को खोने के गम से बाहर आने के लिए एक एनजीओ रुद्रकल्प क्रिएशन्स खोला. फिलहाल उनका मानना ​​है कि ऐसे कई बच्चे हैं जिनकी मां नहीं है और वह उन बच्चों की मां बनना चाहती हैंय


इसके अलावा, इश्क का रंग सफेद एक्ट्रेस ने कहा था, "मैं उन महिलाओं की मदद करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरी और मेरी मां की तरह घरेलू हिंसा का सामना किया है. मैं उनकी मदद कर रही हूं. मैं 1000-2000 बच्चों की मां बनना चाहती हूं और मेरा मतलब बायलॉजिकल से नहीं है. मैं उन बच्चों का भविष्य बनाना चाहती हूं, जिन्हें जरूरत है. मैं एक मां हूं. रुद्र ने मुझे मां बनाया और छोड़ दिया."


यह भी पढ़ें: हॉलीवुड एक्टर Vin Diesel को दीपिका पादुकोण की आई याद, तस्वीर शेयर कर कही ऐसी बात कि एक्ट्रेस को देना पड़ा जवाब