Jasmin Bhasin Troll: जैस्मिन भसीन टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. जैस्मीन हाल ही में दुबई में छुट्टियां मनाने गई थीं और उन्होंने अपने इस ट्रिप से बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. जैस्मिन अबू धाबी में शेख जायद मस्जिद भी गई थीं. इसकी रील भी एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की है जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.
जैस्मिन भसीन ने बुर्का पहन शेयर की रीलदरअसल जैस्मिन अबू धाबी में शेख जायद मस्जिद में ग्रीन कलर का बुर्का पहने हुए नजर आईं. जैस्मीन ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी एक रील भी शेयर की है. ऐक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “स्वर्ग का एक बगीचा.” हालांकि जैस्मिन को ये रील शेयर करना भारी पड़ गया है और उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल कुछ नेटिज़न्स ने उन्हें बुर्का पहनने के लिए ट्रोल किया है हालांकि कुछ ने एक्ट्रेस का सपोर्ट भी किया है.
जैस्मिन भसीन बुर्का पहनने पर हुईं ट्रोलजैस्मिन की रील पर अली गोनी ने प्यार बरसाते हुए हार्ट इमोजी शेयर की है. वह कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया है. एक ने लिखा “आखिर अली गोनी ने तुमको हिजाब पहना ही दिया….तुम भी अब आने वाले समय में हमें फ्रिज में ही मिलोगी बहन”, एक अन्य ने लिखा, “जाहिल हो क्या इतनी भी तमीज नहीं है मस्जिद मे जूते पहनकर नहीं जाते कुछ लिहाज भी कर कर लो.” और एक और यूजर ने कमेंट किया “मैडम… ट्रूथ ऑफ मोहम्मद रॉबर्ट स्पेंसर पढ़ लो... औरतों की औकात बताते हैं वहां पर... बहुत उछलो मत... सच जानो और शुक्र मनाओ... उसका वीडियो भी है... 20 मिनट निकालो जरा.. आयशा, मारिया, जनैब, साफिया सबकी कहानी सुनलो जरा…”
हालांकि कई फैंस ने जैस्मिन का सपोर्ट भी किया है. एक ने लिखा “मुझे समझ नहीं आता कि लोग इस तरह के गैरजरूरी निगेटिव कमेंट क्यों दे रहे हैं. वह पूरी तरह से कवर है ये डाइजेस्ट नहीं हो रहा हैय वह अबाया में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, इसमें गलत क्या है.”
बता दें कि जैस्मिन काफी समय से पर्दे से दूर हैं. वे किसी सीरियल या रियलिटी शो में नजर नहीं आ रही हैं. हालांकि वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं.. वहीं वे अली गोनी के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं.
यह भी पढ़ें: बी-ग्रेड एक्ट्रेस कहे जाने से परेशान थीं मेघना नायडू, बॉलीवुड पार्टियों में जाना कर दिया था बंद