Gehana Vasisth Marriage: ‘बहनें’ और ‘गंदी बात’ जैसे शो में नजर आईं एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने निकाह समारोह में शादी कर ली है. गहना ने एक्टर-बॉयफ्रेंड फैजान अंसारी के साथ शादी की है और उन्होंने अपना धर्म बदलकर इस्लाम धर्म भी अपना लिया है. वहीं अब न्यूली वेड कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


गहना वशिष्ठ साल 2021 में राज कुंद्रा से जुड़े एक अश्लील मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद चर्चा में आई थीं. हालांकि इस मामले में बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.


गहना और फैजान की लव स्टोरी
गहना की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. गहना ने अपनी शादी में लाल जोड़ा पहना था जबकि उनके शौहर फैजान ने ब्लैक शेरवानी पहनी थी. वहीं हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस के एक करीबी सूत्र ने बताया कि गहना और फैजान एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं और उनका रिश्ता "प्योर" है. सूत्र ने दावा किया है कि गहना ने शादी के लिए धर्म परिवर्तन नहीं कराया था, लेकिन यह "उनकी अपनी निजी पसंद" थी. 


कौन हैं गहाना और उनके शौहर फैजान
गहाना के शौहर फैजान अंसारी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और उन्हें Amazon MiniTv रियलिटी शो डेटबाज़ी में भी देखा गया था. गहना वशिष्ठ एक एक्टर-मॉडल हैं और उन्होंने हिंदी और तेलुगु फिल्मों में कई डांस नंबर किए हैं.


गहना वशिष्ठ राज कुंद्रा से जुड़े मामले में हुई थीं गिरफ्तार
रिपोर्टों के अनुसार, गहाना और राज कुंद्रा ने अश्लील फिल्में बनाईं और उसी के लिए उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. राज कुंद्रा को जब मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था तब गहना उनके सपोर्ट में खड़ी हुई थी. हालांकि बाद में गहना को भी क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने एक वेबसाइट पर पोर्न वीडियो शूट करने और अपलोड करने में .कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में उन्हें बेल मिल गई थी.


यह भी पढ़ें: जब Ranbir Kapoor ने खोले अपने बेडरूम सीक्रेट्स, बताया था- 'बिस्तर पर आलिया कुछ ऐसा करती है कि... '