Ruslaan Mumtaz Back to Mumbai: एक्टर रुसलान मुमताज भारी बारिश और बाढ़ के बीच हिमाचल प्रदेश के मनाली में फंस गए थे. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने मनाली की सिचुएशन के बारे में अपडेट दिया था. अब एक्टर वहां से सुरक्षित वापस मुंबई आ रहे हैं. उन्होंने फ्लाइट ले ली है.


मुंबई जा रहे रुसलान


एक्टर ने सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं. एक वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- मेरी जान बख्शने के लिए धन्यवाद. दूसरे वीडियो पर उन्होंने लिखा- बाय बाय, दोबारा मिलेंगे. जब आपका मूड अच्छा होगा. 


इसी के साथ उन्होंने फ्लाइट की टिकट दिखाते हुए लिखा- बस प्रार्थना कीजिए कि मुंबई पहुंच जाऊं. गुड बाय मनाली. इसी के साथ एक्टर ने फ्लाइट का वीडियो भी शेयर किया है. 







जब मनाली में फंसे एक्टर


बता दें कि जब एक्टर मनाली में फंस गए थे, तब उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया था. उन्होंने कहा था, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मनाली में फंस जाऊंगा. जहां कोई नेटवर्क नहीं है. घर वापस जाने का कोई रास्ता नहीं है. सड़कें ब्लॉक हैं और मैं शूट भी नहीं कर पा रहा हूं. बहुत ही सुंदर जगह में कठिन समय. मुझे ये भी नहीं पता कि मुझे खुश होना चाहिए, दुखी होना चाहिए, आभारी होना चाहिए, कृतज्ञ होना चाहिए.'


आगे अपडेट देते हुए उन्होंने बताया था, 'बारिश रुक गई है.मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं होटल में हूं. मैं ठीक हूं. क्रू भी सुरक्षित है. हम जल्द ही मुंबई पहुंच जाएंगे.'


एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जानें कहां से आई है, ये साली आशिकी, अजय वर्धमान, खेल तो अब शुरू होगा, डेंजर्स इश्क जैसी फिल्में कर चुके हैं. उन्होंने लाल इश्क, ये रिश्ते हैं प्यार के, मैं मायके चली जाऊंगी, बालिका वधू जैसे शोज भी किए हैं.


ये भी पढ़ें- Bollywood Celebs: इन फिल्मों में बनी पापा-बेटे की जोड़ी, किसी ने मचाया धमाल तो कोई दोबारा नहीं आया नजर