Sreejita De On Honeymoon Plan: 'बिग बॉस 16' फेम श्रीजिता डे ने हाल ही में माइकल ब्लोहम-पेप से पहले 30 जून को रजिस्टर्ड कोर्ट मैरीज की थी और फि 1 जुलाई को जर्मनी में एक क्रिश्चयन वेडिंग की थी. फिलहाल कपल अपनी लाइफ का सबसे खूबसूरत फेज जी रहे हैं और अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं. अब ये कपल हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने के लिए मुंबई लौटा है. वहीं एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने हनीमून प्लान का खुलासा किया.


श्रीजिता और माइकल ने अपने हनीमून प्लान के बारे में किया खुलासा
ज़ूम डिजिटल के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में  श्रीजिता डे और उनके पति माइकल ब्लोहम-पेप ने अपने हनीमून प्लान पर बात की. दोनों ने खुलासा किया कि अब तक वे अपनी शादी की तैयारियों और दूसरी प्लानिंग में इतने बिजी थे कि उन्हें अपने हनीमून के बारे में सोचने का टाइम ही नहीं मिला. हालांकि उन्होंने मेंशन किया कि वे इसे जल्द ही प्लान करने की सोच रहे हैं.


श्रीजिता डे के पति माइकल सीख रहे हैं हिंदी
इंटरव्यू के दौरान माइकल ने खुलासा किया कि श्रीजिता लंबे समय से चाहती थीं कि वह उनकी लैंग्वेज बंगाली सीखें. लेकिन उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद पहले हिंदी सीखने का फैसला किया है, इसलिए उनके लिए अपने आसपास के लोगों के साथ-साथ मीडिया के साथ बातचीत करना आसान हो जाता है. इस दौरान श्रीजिता ने खुलासा किया कि माइकल ने पहले से ही थोड़ी-बहुत हिंदी समझनी शुरू कर दी है.


श्रीजिता डे ने अपनी इंडियन बीच वेडिंग को लेकर क्या कहा?
इंटरव्यू के दौरान श्रीजिता ने खुलासा किया कि उन्होंने पहले ही अपनी इंडियन वेडिंग की प्लानिंग कर ली है जो नवंबर 2023 में होगी. उन्होंने खुलासा किया कि यह गोवा में एक बीच पर होगी. उन्होंने कहा कि उनकी शादी में हल्दी, संगीत और मेहंदी सही तमाम फंक्शनंस होंगे.


 






श्रीजिता डे ने जर्मनी में की थी माइकल संग क्रिश्चियन वेडिंग
इससे पहले श्रीजिता डे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी क्रिश्चियन वेडिंग की कई तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस व्हाइट गाउन में ब्राइड बनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जर्मनी में हुई क्रश्चियन वेडिंग के दौरान श्रीजिता के फैमिली मेंबेर्स और कुछ फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे. 


ये भी पढ़ें: -Asim Riaz Birthday: बचपन से ही मॉडल बनना चाहते थे असीम, जम्मू से ऐसे तय किया बिग बॉस का सफर