Bollywood Celebs: बॉलीवुड की कई फिल्मों में असल जिंदगी के पापा-बेटे ही रील लाइफ में एक साथ किरदार निभाते नजर आ चुके हैं. हैरानी की बात तो यह है कि इनमें से कुछ पापा बेटे तो सिल्वर स्क्रीन पर बार-बार नजर आए, लेकिन कुछ ऐसे भी रहे, जिनकी जोड़ी रुपहले पर्दे पर दोबारा नहीं बनी. आइए जानते हैं कि किन-किन फिल्मों में रियल लाइफ के बाप-बेटे नजर आ चुके हैं. 


पहले पायदान पर धर्मेंद्र-सनी और बॉबी की जोड़ी


पापा-बेटे की जोड़ी की बात करें तो सबसे पहले नंबर धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल का आता है. इनकी जोड़ी फिल्म 'अपने', 'यमला पगला दीवाना', 'यमला पगला दीवाना 2', 'यमला पगला दीवाना फिर से' में नजर आ चुकी है. गौर करने वाली बात यह है कि धर्मेंद्र और सनी देओल की जोड़ी इन फिल्मों से पहले 'सल्तनत', 'सवेरे वाली गाड़ी', 'वर्दी', 'क्षत्रिय', 'कैसे कहूं प्यार है' में एक साथ काम कर चुकी है. 


पंकज कपूर और शाहिद कपूर भी नहीं किसी से पीछे


पंकज कपूर अपने बेहतरीन अभिनय से पहचान बना चुके हैं तो उनके बेटे शाहिद कपूर भी बेहतरीन एक्टर हैं. पापा बेटे की यह जोड़ी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है, लेकिन उनके हाथ सफलता नहीं लगी. दरअसल, ये दोनों 'मौसम', 'जर्सी', 'मटरू की बिजली का मंडोला' और 'शानदार' आदि फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं.


दम नहीं दिखा पाई ऋषि कपूर और रणबीर की जोड़ी


पापा बेटे की जोड़ियों की लिस्ट में ऋषि कपूर और रणबीर कपूर का नाम भी शामिल है. यह जोड़ी फिल्म 'बेशरम' में एक साथ नजर आई थी, लेकिन यह फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई और बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म के बाद यह जोड़ी पर्दे पर कभी साथ नहीं दिखाई दी. रणबीर की फिल्म 'लक बाई चांस' में भी ऋषि कपूर नजर आए थे, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने कैमियो किया था.


अमिताभ-अभिषेक की जोड़ी को मिली थोड़ी कामयाबी


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इस जोड़ी की कई फिल्में सफल रहीं तो कुछ बुरी तरह पिट भी गईं. दरअसल, इन दोनों ने 'सरकार', 'पा', 'बंटी बबली', 'बोल बच्चन', 'कभी अलविदा न कहना', 'झूम बराबर झूम' आदि फिल्मों में एक साथ काम किया है.


दूसरी शादी करने जा रही हैं धनुष की पत्नी ऐश्वर्या? सूत्रों ने किया रजनीकांत की बेटी को लेकर बड़ा खुलासा