Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के जन्म के उपलक्ष्य में भारत में बेहद उत्साह के साथ मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है.ये उत्सव आम तौर पर दस दिनों तक चलता है, जिसके दौरान भगवान गणेश की विशिष्ट रूप से तैयार की गई मूर्तियां घरों और सार्वजनिक स्थानों पर रखी जाती हैं। सफलता और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए भक्त गणपति बप्पा की सच्चे मन से आराधना करते हैं. वहीं बीते दिन गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत की तमाम हस्तियों ने अपने घरों में गणपति बप्पा का स्वागत किया. वहीं न्यू पेरेंट्स वत्सल सेठ और इशिता दत्ता ने भी अपने नन्हे प्रिंस संग पहली बार गणेश चतुर्थी मनाई. कपल ने इसकी झलक अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है.


वत्सल और इशिता ने सेलिब्रेशन की दिल छू लेने वाली झलक की शेयर
टेलीविजन की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी वत्सल सेठ और इशिता दत्ता ने गणेश चतुर्थी का त्योहार इस बार बेहद खास रहा. दरअसल इस जोडी ने पहली बार अपने न्यू बॉर्न बेटे संग गणपति का अपने घर मे स्वागत किया. ऐसे में न केवल उन्होंने दोगुनी ऊर्जा के साथ भगवान गणेश का वेलकम किया, बल्कि ये दिन उनके लिए और भी खास बन गया था. दरअसल गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर उनका लाडला दो महीने का हो गया था.


 गणेश चतुर्थी के मौके पर वत्सल और ईशिता ने की ट्विंनिंग
गणेश चतुर्थी के मौके पर वत्सल और ईशिता मैचिंग येलो कलर की ड्रेस में खूबसूरत लग रहे थे. वत्सल ने ब्लू डार्क स्ट्राइप वाला पीला कुर्ता पहना हुआ था, जबकि इशिता येलो सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी. एक्ट्रेस ने अपने लुक को हेयर बन और गजरे से कंप्लीट किया और उनकी ज्वैलरी और सिन्दूर ने उनके मनमोहक लुक में चार चांद लगा दिए. वहीं इस जोड़ी का आंखों का तारा वायु व्हाइट पायजामे के साथ ऑरेंज कुर्ते में बहुत प्यारा लग रहा था.


वत्सल ने लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन
वत्सल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेलिब्रेशन की एक तस्वीर शेयर की है इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन लिखा, “गणपति बप्पा मोरया! इस साल का उत्सव एक्स्ट्रा स्पेशल है क्योंकि हम अपने नन्हे एंजेल वायु के साथ भगवान गणेश के ब्लेसिंग का वेलकम करते हैं, जो आज 2 महीने का हो गया है. गणेश चतुर्थी वायु फर्स्ट सेलिब्रेशन”


 






वत्सल और ईशिता को सीरियल के सेट पर हो गया था प्यार
इशिता दत्ता और वत्सल शेठ की रोमांटिक जर्नी 2016 में टीवी शो रिश्तों का सौदागर - बाजीगर के सेट पर शुरू हुई थी. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री एक रियल लाइफ लव स्टोरी में बदल गई. नवंबर 2017 में, प्यार और स्नेह से भरपूर, इशिता और वत्सल ने एक-दूसरे को वचन दिए और एक यादगार शादी समारोह में सात फेरे ले लिए. वहीं इस साल जुलाई में कपल ने अपने बेटे वायु का वेलकम किया. फिलहाल ये जोड़ी पेरेंटिंग के खूबसूरत पल एंजॉय कर रही है.


ये भी पढ़ें:-Gadar 2 Box Office Collection Day 40: गणेश चतुर्थी पर फिर बढ़ी Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 की कमाई, जानें मंगलवार का कलेक्शन