Gadar 2 Box Office Collection Day 40: सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन भी किया. वहीं एक महीने से ज्यादा समय तक टिकट खिड़की पर राज करने के बाद ‘गदर 2’ को 7 सितबंर को रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘जवान’ से कड़ी टक्कर मिली. देखते ही देखते ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बन गई. हालांकि ‘गदर 2’ भी ‘जवान’ के आगे डटकर खड़ी रही और कमाई भी करती रही. वहीं गणेश चतुर्थी के मौके पर एक बार फिर सनी देओल की फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है. चलिए यहां जानते हैं ‘गदर 2’ ने रिलीज के 40वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की है?
‘गदर 2’ ने रिलीज के 40वें दिन कितनी कमाई की है
‘गदर 2’ साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर एक प्रेमकथा’ की सीक्वल है. ‘गदर 2’ ने भी अपने पहले पार्ट की तरह ही दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में तारा और सकीना की आइकॉनिक जोड़ी को फिर से देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की खूब भीड़ पहुंची. इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया और जमकर कलेक्शन भी किया.
‘गदर 2’ को रिलीज हुए 40 दिन हो गए हैं और फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है हालांकि फिल्म का कलेक्शन अब काफी कम हो गया है. छठे हफ्ते के वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करने के बाद वीकडेज में एक बार फिर ‘गदर 2’ की कमाई घट गई है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 40वें दिन यानी छठे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज के 40वें दिन यानी छठे मंगलवार को महज 45 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘गदर 2’ की 40 दिनों की कुल कमाई अब 520.80 करोड़ रुपये हो गई है.
क्या ‘पठान’ के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ‘गदर 2’
‘गदर 2’ की कमाई छठ हफ्ते में काफी कम हो गई है. फिल्म मुश्किल से बॉक्स ऑफिस पर रेंग-रेंग कर लाखों में कलेक्शन कर रही है. हालांकि ‘गदर 2’ ने 520 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब इसका लक्ष्य शाहरुख खान की पठान के लाइफटाइम कलेक्शन 543.9 करोड़ के रिकॉर्ड को ब्रेक करना है. हालांकि ‘गदर 2’ की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसका ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल लग रहा है. अब देखना ये है कि ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर और कितने दिन तक टिक पाएगी.