Saba Ibrahim Vlog: टीवी के फेवरेट कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दीपिका ने इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है लेकिन व्लॉग के जरिए वह फैंस से जुड़ी रहती हैं. दीपिका के साथ उनकी ननद सबा इब्राहिम भी यूट्यूब व्लॉगर हैं. वह अपनी डेली लाइफ को लेकर फैंस को अपडेट देती रहती हैं. वह अपने पति के साथ अब मुंबई में नहीं रहती हैं लेकिन वह अपनी फैमिली से मिलने के लिए अक्सर आती रहती हैं. सबा ने अपने व्लॉग में कुछ शेयर किया है जिसके बाद से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.


सबा का बचपन भोपाल में भी बीता है. वह अपने पति खालिद को भोपाल ले गई थीं. जहां उन्होंने खालिद को भोपाल घुमाया साथ ही अपने बचपन की यादें ताजा कीं. अब भोपाल घूम के सबा मुंबई आ गई हैं. जहां वह रुहान और अपने पापा से मिली.


सबा हुईं ट्रोल
दरअसल सबा ने व्लॉग में दिखाया कि वह भोपाल से मुंबई फ्लाइट से आती हैं. उसके बाद एक कैफे पर भी चाय के लिए रुकती हैं और घर आकर बिना चेंज किए या फ्रेश हुए अपने पिता से और रुहान से मिलती हैं. पूरे व्लॉग में सबा ने कपड़े नहीं बदले और ना ही फैंस को बताया कि वो फ्रेश हुईं. जिसकी वजह से फैंस उनपर भड़क रहे हैं कि कैसे वह नन्हे बच्चे के पास बिना चेंज किए चली गईं.



एक यूजर ने कमेंट किया- विश्वास नहीं हो रहा है कि ये लोग बिना फ्रेश हुए, बिना कपड़े बदले नन्हे बच्चे के पास चले गए. वहीं दूसरे ने लिखा-सबा एक सलाह है. जब भी आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रेवल करती हैं तो रुहान से मिलने से पहले नहा लिया कीजिए. साथ ही आपके पिता की भी तबीयत ठीक नहीं है तो कहीं से पहले आकर फ्रेश हुआ कीजिए ताकि उन्हें भी किसी तरह का इंफेक्शन ना हो.




बता दें दीपिका कक्कड़ ने इस समय एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है. बेटे के जन्म के बाद से वह बच्चे की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं.


ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023: Shloka Ambani ने बेटे पृथ्वी और होने वाली देवरानी Radhika Merchant संग की थी गणेश चतुर्थी की पूजा, सामने आई Inside Video