Entertainment Top 5 News 7 July: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की खबरों पर हर किसी की नजर रहती है. किस एक्ट्रेस ने क्या आउटफिट पहना, कौन सा शो टीआरपी में नंबर वन रहा ये सब अपडेट जानने में फैंस को काफी दिलचस्पी होती है. वैसे 0इस हफ्ते भी टीवी जगत में काफी मसालेदार खबरों का माहौल रहा. चलिए यहां जानते हैं इस हफ्ते की टीवी इंडस्ट्री की टॉप 5 खबरें कौन सी हैं.


कपिल शर्मा ने 8 पेग पीकर कर दी थी बड़ी गलती
बात 2016 की है उस समय कपिल शर्मा के पीएम मोदी को लेकर ऐसा ट्वीट कर दिया था कि काफी बवाल हुआ था. कपिल ने अपने एक शो ‘आई एम नॉट डन येट’ में इसे लेकर खुलासा किया था कि उन्होंने शराब के नशे में गलती कर दी थी जिसका खामियाजा वो आज तक भुगत रहे हैं. ये भी पढ़ें:-


सना खान के घर गूंजी किलकारी
सना खान ओर उनके पति अन सैयद पेरेंटस बन गए हैं. एक्ट्रेस ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. सना खान ने एक पोस्ट शेयर किया अनाउंस किया कि उनके घर में नन्हा मेहमान आ गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक  फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, " वो अल्लाह की अमानत है उसे और बेहतर बना सकें.आप सभी की दुआओं और प्यार के लिए शुक्रिया.' यहां पढ़ें खबर


रामायण के इस एक्टर ने किया काफी स्ट्रगल 
रामानंद सागर की रामायण में महामंत्री सुमंत का किरदार निभाने वाले चंद्रशेखर वैद्य की करियर जर्नी काफी सक्सेसफुल रही है. चन्द्रशेखर वैद्य 1950 के दशक के पॉपुलर एक्टर थे. हालांकि एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. उनकी कहानी काफी इमोशनल करने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने  चौकीदारी से लेकर ट्रॉली खींचने तक का काम किया है. उन्होंने स्टूडियोज के भी खूब चक्कर काटे.  यहां पढ़ें पूरी खबर


तेजस्वी प्रकाश के साथ टीनएज में हुई थी छेड़छाड़
नागिन 6 एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में खुलासा किया था कि उनके साथ टीनएज में छेड़छाड़ हुई थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि वे सुबह जॉगिंग के लिए अपनी एक फ्रेंड के साथ जाती थीं. एक दिन वो जब सड़क पर अकेली थीं तब दो बाइक सवार लड़कों ने उनका पीछा किया था. यहां पढ़ें पूरी खबर


प्यार में शहनाज गिल को मिला कई बार धोखा
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस  शहनाज गिल ने खुलकर अपनी इमोशनल जर्नी शेयर की और बताया कि दिल के मामले में उन्हें हमेशा धोखे का सामना करना पड़ा है. एक्ट्रेस ने कहा कि वे एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने बार-बार दिल टूटने और छोड़े जाने का दर्द सहा है.  यहां पढ़ें पूरी खबर

टॉप 5 में भी नहीं है तारक मेहता का उल्टा चश्मा
टीवी की दुनिया में कौनसा शो किस नंबर पर ये जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. हर हफ्ते सीरियल लवर्स टीआरपी लिस्ट का इंतजार करते हैं. अब 26 वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. और इस बार भी लिस्ट में फेरबदल देखने को मिला है. कई शोज की रेंकिंग ऊपर-नीचे हुई है. आइए जानते हैं, टॉप 10 लिस्ट में कौन-कौनसे शोज शामिल हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर


यह भी पढ़ें:- 'इंटीमेट सीन शूट करने से पहले अनुराग कश्यप ने मुझसे पीरियड्स डेट पूछी थी', Lust stories 2 एक्ट्रेस ने किया खुलास