Abdu Rozik On Manisha Rani Kiss: बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोज़िक का हाल ही में नया म्यूजिक वीडियो लॉन्च हुआ है. इस मौके पर अब्दु बेहद खुश नजर आए. वहीं अब्दु के इस म्यूजिक लॉन्च में बिग बॉस 16 की फेमस मंडली के सदस्य शिव ठाकरे, साजिद खान, सुम्बुल तौकीर और मान्या सिंह भी पहुंचे थे. इस दौरान अब्दु ने न सिर्फ अपने नए टीवी शो के बारे में बात की बल्कि बिग बॉस ओटीटी 2 में मनीषा रानी के साथ किस कांड पर भी रिएक्शन दिया.
मनीषा के किस को लेकर अब्दु ने दिया य़े रिएक्शनअब्दु रोजिक ने बिग बॉस ओटीटी 2 में मनीषा रानी द्वारा किए गए किस पर रिएक्ट करते हुए कहा, ' ये जबरदस्ती की किस' थी. वहीं अब्दु के अच्छे दोस्त शिव ठाकरे, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे वे इसके बारे में जानकर हैरान रह गए. अब्दु ने उनसे कहा कि उसे मनीषा रानी का इशारा पसंद नहीं आया.
लेकिन जब किसी ने उनसे पूछा कि क्या इसे हैरेसमेंट माना जा सकता है, तो शिव ने टोकते हुए कहा कि यह मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने जैसा है. इसके बाद अब्दु ने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में कहा, 'यू आर वेरी चालाक ब्रो.'
शिव ने अब्दु की तारीफ के बांधे पुलवहीं इवेंट के बारे में बात करते हुए व्हाइट और ब्लैक कलर की चेक शर्ट में हैंडसम दिख रहे शिव ने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में अब्दु के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "रोहित सर को बहुत प्राउड था और दर्शकों को भी ऐसा ही महसूस होगा. उनकी क्यूटनेस के अलावा, यह उनका 'जिगारा' और मजबूत पर्सनैलिटी है जो सामने आएगा." वहीं सुम्बुल ने भी अपने गानों को बहुत इमोशनंस के साथ गाने और अपने दर्शकों को ध्यान में रखने के लिए अब्दु की तारीफ की.
बता दें कि अब्दु ने हाल ही में टीवी के एक शो में एक्टिंग में डेब्यू किया है. अब्दु अपने इस नए रोल के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़ें:- 'इंटीमेट सीन शूट करने से पहले अनुराग कश्यप ने मुझसे पीरियड्स डेट पूछी थी', Lust stories 2 एक्ट्रेस ने किया खुलास