Shehnaaz Gill On Love: बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ कहने वाली इस एक्ट्रेस ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई है. बॉलीवुड में डेब्यू करने से लेकर अपने चैट शो को होस्ट करने और म्यूजिक वीडियो तक एक्ट्रेस सक्सेस की  बुलंदियों को छू रही हैं. हालांकि पर्सनल फ्रंट पर  शहनाज़ इतनी खुश नहीं लगती हैं.


हाल ही में, एक इंटरव्यू में  ‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल ने प्यार और रिश्तों के साथ अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात की. अपनी चुलबुली पर्सनैलिटी और मैजिकल प्रेजेंस के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस ने अपनी रोमांटिक लाइफ में एक दर्दनाक पैटर्न का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें बहुत धोखे मिले हैं.


प्यार में शहनाज गिल को मिला कई बार धोखा
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरव्यू में शहनाज गिल ने खुलकर अपनी इमोशनल जर्नी शेयर की और बताया कि दिल के मामले में उन्हें हमेशा धोखे का सामना करना पड़ा है. एक्ट्रेस ने कहा कि वे एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने बार-बार दिल टूटने और छोड़े जाने का दर्द सहा है.शहनाज ने कहा, "धोखा मैंने आज तक किसी को नहीं दिया, सच कहूं तो मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया, लेकिन सबने मुझे दिया है. जो भी गया है, मुझे छोड़ के गया है. मैं हमेशा से ही फेंकी जाने वाली इंसान रही हूं. लेकिन ये है अब, आओ और जाओ, दफा हो जाओ, भाड़ में जाओ.''


सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज की थी जबरदस्त बॉन्डिंग
शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 में काफी सुर्खियां बटोरी थी. खासतौर पर को-कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी बॉन्डिंग ने हर किसी को इम्प्रेस किया था. बिग बॉस के घर के अंदर उनका बॉन्ड काफी मजबूत हुआ और बाहर आने के बाद भी उनकी केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था. हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. सिद्धार्थ के जाने के बाद  शहनाज ने सिंगल रहना चुना.


शहनाज और राघव जुयाल के डेटिंग की उड़ी थी अफवाहें
हाल ही में अफवाहें उड़ी थीं कि वह ‘किसी का भाई किसी की जान’ के अपने को-एक्टर राघव जुयाल को डेट कर रही हैं. लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया था. फिलहाल शहनाज अपने करियर पर फोकस कर रही हैं.


ये भी पढ़ें: -क्या मां बनने के बाद Disha Parmar काम करना रखेंगी जारी? जानिए- 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' एक्ट्रेस ने क्या कहा?