Kapil Sharma Controversies: कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा आज बेहद पॉपुलर नाम बन चुके हैं. उन्होंने अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से हर किसी को खूब हंसाया है और गुदगुदाया है. उनके इस शो पर आने के लिए सेलेब्स में भी काफी क्रेज रहता है. हालांकि अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले कपिल शर्मा ने शराब के नशे में कई ऐसी गलतियां भी की है जिनकी कीमत उन्हें आज तक चुकानी पड़ रही है. चलिए यहां जानते हैं कपिल शर्मा से जुड़े विवाद


नशे में कपिल शर्मा ने की थी गलती
बात 2016 की है उस समय कपिल शर्मा के पीएम मोदी को लेकर किए गए ट्वीट पर काफी बवाल हुआ था. कपिल ने अपने एक शो ‘आई एम नॉट डन येट’ में इसे लेकर खुलास किया था कि उन्होंने शराब के नशे में गलती कर दी थी. कपिल ने बताया था कि उस दौरान वे डिप्रेशन में चल रहे थे. जब उन्होंने इसे लेकर दोस्तों से जिक्र किया थो उन्होंने डिप्रेशन को छूमंतर करने के लिए उन्हें दो-चार पैग लगाने की सलाह दी थी. कपिल ने बताया था, उस दिन सुबह से मेरा मूड खराब था और फिर मैंने दो पैग लगा लिए और अपनी कमियों को गिनने लगा. इसके बाद मैंने चार पैग लगाए और अपने कुक की कमिया निकालने लगा. इसके बाद 6 पैग हो गए और फिर मैं अपनी आस-पास की सोसाइटी की कमियां गिनाने लगा.


कपिल शर्मा ने 8 पेग लगाकर किया था पीएम मोदी को ट्वीट
कपिल आगे कहते हैं कि फिर मैंने 8 पैग लगा लिए और इसने सारा कांड कर दिया. कपिल ने बताया की 8 पेग लगाते ही उनदा दिमाग देश के मुद्दों पर घूम गया. फिर जो हुआ पूरी दुनिया जानती है. मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन वे देश के प्रधानमंत्री हैं. मैंने उनके लिए ट्वीट कर लिया और एक नहीं दो-दो ट्वीट कर दिए. बता दें कि कपिल ने पीएम मोदी को  9 सितंबर 2016 को किए ट्वीट में अच्छे दिन पर सवाल खड़े किए थे. कपिल ने लिखा था, “ मैं पिछले पांच सालों से 15 करोड़ रुपये आयकर भर रहा हूं लेकिन अब भी मुझे ऑफिस बनवाने के लिए बीएमसी को पांच लाख रुपये रिश्वत देने पड़ रहे हैं. ये हैं आपके अच्छे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? “


 पीएम मोदी को किए ट्वीट की कपिल ने चुकाई भारी कीमत
कपिल ने आगे कहा था, “ पैग लगाकर ट्वीट करने के बाद मैं सो गया लेकिन जब सुबह उठा और विंडो का पर्दा हटाया तो हैरान रह गया. बाहर कतार से ओबी वैंन्स लगी हुई थीं. इसके बाद मैंने कुक से पूछा कि ये क्या है तो उसने बताया कि आपके ट्वीट के चलते ही सारा बवाल हुआ हैं. कपिल ने कहा कि मैंने अपने कुक से बोला कि उसने मुझे रोका क्यों नहीं तो उसने कहा कि वह खुद रीट्वीट करके बैठा हुआ है.


कपिल ने आगे खुलासा किया कि उन्हें उस ट्वीट की वजह से काफी भारी कीमत चुकानी पड़ी थी. उनकी काफी ट्रोलिंग हुई और फिर वे परेशान होकर मालदीव्स चले गए थे. वहां उन्होंने होटल में कमरा लिया और इस दौरान उनका 8-9 लाख खर्चा भी हुआ.




 



यह भी पढ़ें:- Ranveer Singh Love Life: दीपिका से पहले चार-चार हसीनाओं से आंखें चार कर चुके थे रणवीर, चौंका देगा हर एक नाम