Entertainment Top 5 News 28 July: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हमेशा कुछ ना कुछ नई, चटपटी और मसालेदार खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. टीवी की दुनिया में तो खासतौर पर हर दिन कुछ नया होता रहता है. इस हफ्ते भी टीवी इंडस्ट्री में काफी कुछ देखने को मिला. जहां कई सेलेब्स के घर खुशियों ने दस्तक दी तो वहीं कई के सीरियल्स में ट्विस्ट और टर्न ने दर्शकों को खूब चौंकाया. चलिए जानते हैं इस वीक की टॉप 5 खबरें कौन सी हैं.


दीपिका कक्कड का बेटे रूहान के साथ बदला पूरा रूटीन
दीपिका कक्कड़ की लाइफ बेटे के जन्म के बाद से पूरी तरह बिजी हो गई है. एक्ट्रेस ने अपनी डिलीवरी के बाद पहली बार अपनी व्लॉग की दुनिया में कमबैक किया और बताया कि उनका पूरा डेली रूटीन बेटे के जन्म के बाद बदल गया है. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में फैंस से शेयर किया है कि उन्हें बाल धोने का टाइम नहीं मिल रहा है और उनकी रातों की नींद भी अब उड़ चुकी है. यहां पढ़ें पूरी खबर:-


मनीष पॉल ने किया खुलासा
टीवी के फेमस होस्ट और एक्टर  मनीष पॉल ने हाल ही में खुद को लेकर खुलासा किया था.  उन्होंने बताया था कि वे साल भर तक घर बैठे, इस दौरान उनकी फाइनेंशियली हालत काफी बिगड़ गई  और उन्हें कईं दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा था. .मनीष ने बताया था कि उन मुश्किल हालातों में उनकी पत्नी सागरिका ने उन्हें संभाला था. यहां पढे़ं पूरी खबर:-


उर्फी जावेद से फ्लाइट में हुई छेड़छाड़
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनके अजीबो-गरीब फैशन सेंस के लिए उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. हालांकि उर्फी को ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है. हाल ही में उर्फी जावेद को फ्लाइट में छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा था. दरअसल एक्ट्रेस गोवा जा रही थीं तो उन पर कुछ लड़कों ने कथित तौर पर गंदे कमेंट किया और उनका नाम लेकर भी चिल्लाए. इसकी वजह से उर्फी काफी नाराज हो गई थीं. उर्फी ने इंस्टाग्राम पर उस घटना का वीडियो शेयर करके लिखा था- 'पब्लिक फिगर हूं, किसी की पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं.'यहां पढ़ें पूरी खबर


जय भानुशाली की बेटी के नमाज पढ़ने से भड़के लोग
टीवी के फेमस कपल जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा भी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. माही अक्सर तारा की प्यारी वीडियो उनके नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.हाल ही में जय और माही ने बेटी तारा के अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें नन्ही तारा नमाज पढ़ते हुए नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही लोग भड़क उठे और टीवी कपल को बेटी को नमाज पढ़ाने के लिए ट्रोल करने लगे. यहां पढ़ें पूरी खबर


तारक मेहता के चंपक चाचा ने ट्रोल को दिया मजेदार जवाब
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अमित भट्ट जेठालाल के पिता चंपक लाल का रोल प्ले करते हैं. वे शुरू से ही इस शो से जुड़े हुए हैं. अमित भट्ट सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर फैंस के सवालों के जवाब देते हैं और साथ ही ट्रोल्स का भी मुंहतोड़ जवाब देते हैं. हाल ही में एक्टर के एक वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया कि क्या आप गुटखा खाते हैं. इसका अमित भट्ट ने भी मजेदार जवाब दिया.यहां पढे़ं पूरी खबर


यह भी पढ़ें: Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Review: एंटरटेनिंग है करण जौहर की ये फिल्म, रणवीर सिंह हैं फिल्म की जान