Priya Ahuja On Asit Modi: तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से ऑडियंस का फेवरेट सीरियल बना हुआ है. हालांकि पिछले कुछ महीनों से ये शो विवादों में घिरा हुआ है. दरअसल इस शो को छोड़ चुके कुछ एक्टर्स ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शो में रीटा रिपोर्टर का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा राजदा भी लगातार तारक मेहता के मेकर्स पर आरोप लगा रही हैं. वहीं अब प्रिया ने जेनिफर मिस्त्री द्वारा असित मोदी पर लगाए गए आरोपों से जुड़ा एक और खुलासा किया है.


प्रिया ने हाल ही में तारक मेहता शो  के मेकर्स को भेजा था इस्तीफा
प्रिया आहूजा ने तारक मेहता शो में 14 साल तक काम किया. लेकिन शो में अपने ट्रैक के बारे में लगातार सवालों का कोई जवाब नहीं मिलने और 8 महीने से ज्यादा समय तक घर बैठे रहने के बाद एक्ट्रेस ने असित मोदी और टीम को मैसेज देने का फैसला किया कि वह शो छोड़ रही हैं. हालांकि, प्रिया ने कहा कि उन्हें अपने इस्तीफे पर भी कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में प्रिया ने बताया कि वह शो प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी और टीम से कितनी हर्ट थीं.


जेनिफर मिस्त्री मामले में शो के मेकर्स ने प्रिया को किया था कॉल
प्रिया ने अब शो के मेकर्स असित कुमार मौदी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. इंटरव्यू में प्रिया ने कहा, "मुझे एक इनडायरेक्ट कॉल आया था जिसमें मुझसे जेनिफर मामले पर कमेंट न करने के लिए कहा गया था और वास्तव में इसने मुझे और ज्यादा उकसा दिया था और मुझे लगा कि मुझे बोलने की ज़रूरत है. उस घटना से पहले मैं हमेशा चुप रहती था और कभी भी कुछ भी नहीं बोलती थी.


उस समय मुझे लगा कि जेनिफर गलत नहीं थी जब उसने कहा कि सेट पर उसके साथ बुरा व्यवहार किया गया था और मुझे उसका सपोर्ट करना चाहिए. मैं अभी भी कह रही हूं कि मुझे यौन उत्पीड़न वाले हिस्से के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मुझे पता था कि जेनिफर अनुशासनहीन या बुरे व्यवहार वाली इंसान नहीं है. साथ ही, अभिनेताओं के साथ इस तरह के गलत बर्ताव के बाद वे हमेशा कैसे बच सकते हैं?


मीडिया में बोलने से रोकने के लिए उनके पास पूरा वक्त है
मेरे पास पहुंचने और जेनिफर मामले में कुछ भी बोलने से रोकने के लिए उनके पास पूरा टाइम है, लेकिन अगर मैं शो का हिस्सा हूं तो उनके पास मैसेज और सवालों का जवाब देने का समय नहीं है. वे मुझे ये कहने के लिए बुला रहे हैं, "अरे भाई ऐसा कुछ हो सकता है के मीडिया आपको कॉल कर सकता है लेकिन आप कमेंट नहीं करते हैं." हमने सिर्फ इतना कहा कि जेनिफर कभी भी शो में देर से नहीं आईं, वह अनप्रोफेशनल या अनुशासनहीन नहीं थीं.' उन्होंने शो में 14 साल तक काम किया, ऊपर नीचे होता है और वे यह क्यों नहीं गिन रहे हैं कि वे एक्टर्स को कब बुलाएंगे और हम अपने पहले शॉट के लिए 4-5 घंटे बैठेंगे. इसे भी गिना जाना चाहिए.''


इन सबके बीच बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो 28 जुलाई को 15 साल पूरे कर लेगा.


ये भी पढ़ेंKundali Bhagya फेम मनित ने ग्रीक गर्लफ्रेंड संग गुपचुप तरीके से रचाई शादी, 108 साल पुरानी तलवार लिए दिखे एक्टर