Entertainment Top 5 News 22 May: हम जानते हैं कि आपको मनोरंजन की खबरों का बेसब्री से इंतजार रहता है. यही वजह है कि हर दिन आपके लिए हम टीवी और बॉलीवुड से कुछ खास खबरें लेकर आते हैं. यहां देखिए आज की टॉप 5 खबरें कौन सी हैं. 


बेटी के पिता बने अभय एस अत्री


टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ फेम अभय एस अत्री की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है. दरअसल एक्टर हाल ही में पिता बने हैं. उनकी पत्नी दृष्टि गरेवाल ने 18 मई को एक प्यारी से बेटी को जन्म दिया है. बता दें कि दृष्टि एक फेमस पंजाबी एक्ट्रेस हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर


गुम है किसी के प्यार में में आएगा 20 साल का लीप


टीवी के फेमस शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में अब एक नया मोड़ आने वाला है. शो में जल्द ही 20 साल की लीप दिखाए जाएगा. जिसके बाद दर्शकों को शो में वीनू और सावी का नया ट्रैक देखने को मिलेगा. इस बार शो की कहानी इन दोनों भाई-बहन के आसपास घूमते हुए दिखाई देगी.  यहा पढ़ें पूरी खबर


प्रिया आहूजा ने लगाया असित मोदी पर ये इल्जाम


टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स असित मोदी के मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. जेनिफर मिस्त्री और मोनिका भदौरिया के बाद अब शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने उनपर शोषण का आरोप लगाया है. हाल ही में ई टाइम्स से बात करते हुए प्रिया ने कहा कि, डायरेक्टर मालव राजदा से शादी करने के बाद मेकर्स का व्यवहार उनके साथ काफी बदल गया था.  यहां पढ़ें पूरी खबर


एरिका फर्नांडिस ने शेयर की डरावनी तस्वीर


टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट ब्यूटीफुल गर्ल एरिका फर्नांडिस ने हाल ही में अपनी एक बेहद डरावनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसे देखकर उनके फैंस काफी घबरा गए है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एरिका ने कैप्शन में लिखा - 'आशा है कि इस सेल्फी के साथ मुझे कोई डेट मिल जाएगा.' यहां पढ़ें पूरी खबर


17वें दिन ‘द केरला स्टोरी’ ने की इतनी कमाई


एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ विवादों में घिरने के बाद भी काफी तगड़ी कमाई कर रही है. फिल्म रिलीज के तीसरे रविवार को भी थिएटर्स में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड्स रिपोर्ट के मुताबिक 'द केरला स्टोरी' ने 17वें दिन 11 करोड़ रुपए की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का कुल क्लेक्शन 198.47 करोड़ रुपये हो गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर


यह भी पढ़ें


Actor Sarath Babu Death: साउथ एक्टर सरथ बाबू का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस