Priya Ahuja Rajda On Asit Modi: इन दिनों टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की काफी चर्चा हो रही है. असित मोदी का ये शो सभी गलत कारणों से सुर्खियां बटोर रहा है. इसकी शुरुआत शो में मिसेज सोढ़ी का रोल निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बनिसवाल से हुई थी. उन्होंने मेकर्स पर शोषण का आरोप लगाया था.


उन्होंने कथित तौर पर मेकर्स के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है. बाद में शो में बावरी की भूमिका निभाने वाली मोनिका भदौरिया ने भी दावा किया था कि असित मोदी ने उनके करियर को बर्बाद करने की धमकी दी थी. अब शो में रीता रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा ने इस बारे में बात की है.


प्रिया आहूजा उर्फ ​​रीटा रिपोर्टर ने अपनी आपबीती शेयर की
ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में प्रिया आहूजा ने शेयर किया कि डायरेक्टर मालव राजदा के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद असित मोदी और टीम का व्यवहार उनके लिए बदल गया था. उन्होंने दावा किया कि उसके साथ अनुचित व्यवहार किया गया और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों को मानसिक उत्पीड़न से गुजरना पड़ा.


असित मोदी ने मैसेज का रिप्लाई नहीं किया
प्रिया ने आगे कहा कि मालव से शादी करने के बाद शो में उसका ट्रैक कम हो गया था और उसके शो छोड़ने के बाद  वह अपने ट्रैक के बारे में कुछ नहीं जानती थी. प्रिया ने खुलासा किया कि उन्होंने शो में अपने ट्रैक के बारे में पूछते हुए कई बार असित मोदी को मैसेज किया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. एक्ट्रेस ने कहा कि  अपने रोल की क्लियरिटी लेने के लिए उन्होने सोहिल रमानी को भी मैसेज भेजा लेकिन कोशिश बेकार गई.


मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मुझे आपने 9 महीने से शो पर नहीं बुलाया क्योंकि मालव के साथ आपका रिश्ता खत्म हो गया और आपने उसके बाद मुझे मक्खी की तरह निकल कर फेक दिया..." प्रिया ने ये दावा किया कि उसे यह सुनने को मिला कि मालव कमा रहा है तो उसे काम क्यों करना पड़ रहा है. प्रिया आहूजा ने अपमानित महसूस किया क्योंकि 14 साल तक शो में काम करने के बावजूद उन्हें अपने ट्रैक के बारे में किसी भी मेकर्स से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला था.


क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा 'पुरुषवादी' है?
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट को 'पुरुषवादी' कहा था. इसके लिए प्रिया आहूजा ने भी हामी भरी.  उन्होंने कहा कि '100 फीसदी' सेट पर 'पुरुषवादी' रवैया होता है. उन्होंने मंदार चंदवारकर की स्टेटमेंट पर यह कहते हुए हैरानी जाहिर की कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा का सेट एक खुशहाल जगह है न कि पुरुषवादी. प्रिया आहूजा ने शेयर किया कि वह उनके बयानों से सरप्राइज हैं क्योंकि वह जेनिफर के बहुत अच्छे दोस्त हैं.


जेनिफर मिस्त्री बनिसवाल को प्रिया अहूजा ने बताया डिसिप्लिन्ड
इसके अलावा, प्रिया आहूजा ने जेनिफर मिस्त्री बनिसवाल के बारे में भी बात की और शेयर किया कि वह एब्यूजिव नहीं बल्कि डिस्पिलिन्ड इंसान हैं. प्रिया ने जेनिफर को 'सबसे प्यारी' और 'आध्यात्मिक' कहा. प्रिया आहूजा ने लेकिन यह भी कहा कि जेनिफर द्वारा किए गए यौन उत्पीड़न के दावों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.


ये भी पढ़ें: -Anurag Kashyap ने साउथ के इस सुपरस्टार के लिए लिखी थी Kennedy, बोले- 'उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया'