Entertainment Top 5 News 22 July: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हर दिन कुछ ना कुछ नया होता रहा है. कभी किसी शो में ट्विस्ट आता है तो कोई नया सीरियल शुरू होता है. वहीं सेलेब्स की लाइफ से जुड़े हर अपडेट्स जानने के लिए भी हर कोई एक्साइटेड रहता है. वैसे इस हफ्ते भी टीवी इंडस्ट्री में काफी हचलल रही है. चलिए जानते हैं इस वीक की टॉप 5 खबरें कौन सी हैं.


दीपिका-शोएब ने न्यू बॉर्न बेटे संग शेयर की तस्वीर
दीपिका कक्कड और शोएब इब्राहिम हाल ही में बेबी बॉय के पेरेंट्स बने हैं. तब से टीवी का ये मोस्ट पॉपुलर कपल अपने लिटिल मंचकिन से जुड़ी हर अपडेट शेयर कर रहा है. कुछ दिन पहले ही ये अपने बेटे को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर लाए थे. इसके बाद कपल ने अनोखे अंदाज में फैंस के लिए बेटे का नाम भी रिवील किया. दीपिका और शोएब ने अपने लाड़ले का नाम रूहान रखा है. वहीं अब कपल ने अपने न्यू बॉर्न बेटे संग पहली तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में शोएब अपने प्रिंस को गोद में लिए हुए हैं और दीपिका अपने लाडले के हाथ को थामें नजर आ रही हैं. हालांकि कपल ने रूहान का चेहरा रिवील नहीं किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर


अविनाश और फलक के रिलेशनशिप पर बहन ने किया रिएक्ट
बिग बॉस ओटीटी 2 में अविनाश सचदेव और फलक नाज के बीच नजदीकियां नजर आ रही हैं. शो के एक एपिसोड में अविनाश ने फलक के लिए अपनी फिलिंग्स भी जाहिर की थी हालांकि एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके पास अभी डेटिंग के लिए टाइम नहीं है. वही हाल ही में अविनाश और फलक के इस रिलेशनशिप पर एक्ट्रेस की बहन शफाक नाज ने रिएक्शन दिया था. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शफाक नाज ने कहा था कि अविनाश एक दोस्त के रूप में बहुत अच्छे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर


अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता बनीं मां
दृश्यम और दृश्यम 2 फिल्मों में अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता हाल ही में मां बनी हैं. इशिता और उनके पति और एक्टर वत्सल सेठ ने शादी के 6 साल बाद बेटे का वेलकम किया है. कपल ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से तस्वीर शेयर कर इस गुड न्यूज को फैंस के साथ शेयर किया था. बीते दिन इशिता को अस्पताल से डिस्चार्ज भी मिल गया था. जिसके बाद एक्ट्रेस और उनक पति वत्सल सेठ अपने न्यू बॉर्न बेटे को गोद में लिए अस्पताल से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुए थे. यहां पढ़ें पूरी खबर


जेल में शीजान खान ने कैसे बिताए 70 दिन
‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ फेम एक्टर शीजान खान को पिछले साल तुनिषा डेथ केस गिरफ्तार किया गया था. जेल में 70 दिन बिताने के बाद उन्हें जमानत मिली थी. जेल से बाहर आने के बाद वो शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका चले गए थे. वहीं अब एक्टर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13ट  में नजर आ रहे हैं. इस शो में उन्होंने जेल में बिताए 70 दिनों के बारे में खुलासा किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर


रतन राजपूत भी हुई थीं कास्टिंग काउच की शिकार
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रतन राजपूत ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. उन्होंने खुलासा कि या था  एक बड़े  डायरेक्टर ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी हालांकि उनकी किस्मत अच्छी थी कि वह बच निकली थीं. यहां पढ़ें पूरी खबर


ये भी पढ़ें: -Carry On Jatta 3: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुए गिप्पी ग्रेवाल-सोनम बाजवा की पंजाबी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल