Carry On Jatta 3 Collection: बॉलीवुड को बाकी इंडस्ट्री की फिल्में पीछे छोड़ती जा रही हैं. हाल ही में पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 (Carry On Jatta 3) रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस पंजाबी फिल्म को लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया है. जिसके बाद से 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. जी हां कैरी ऑन जट्टा 3 पहली पंजाबी फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है. गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा की फिल्म ने इतिहास रच दिया है.


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कैरी ऑन जट्टा 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया- कैरी ऑन जट्टा 3 ने इतिहास रच दिया है. दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर में इस फिल्म ने बेंचमार्क सेट कर दिया है. फिल्म ने 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.






फिल्म ने मचाया धमाल
कैरी ऑन जट्टा सीरीज की ये तीसरी फिल्म है. फिल्म का पहला पार्ट साल 2012 में आया था. दूसरा 2018 में और अब तीसरा 29 जून को रिलीज हुआ है. फिल्म को रिलीज हुए एक महीना होने वाला है और ये 100 करोड़ के क्लब में एंटर कर गई है. गिप्पी और सोनम की जोड़ी से लोग बहुत इंप्रेस हुए है. फिल्म में गिप्पी और सोनम के अलावा कविता कौशिक, गुरपीत घुग्गी, जसविंदप भल्ला, करमजीत अनमोल में नजर आए हैं.


सोनम बाजवा ने न्यूज 18 से बातचीत में फिल्म के बारे में बातचीत की थी. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म की यूएसपी पागलपन और हंसना है. जो हर पंजाबी परिवार में देखा जाता है.


ये भी पढ़ें: मान्यता दत्त के प्यार में इस कदर डूबे थे संजय दत्त, मार्केट से हटवा ली थी B ग्रेड फिल्मों की सीडी और DVD, जानिए पूरी कहानी