Elvish Yadav News:फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इस वक्त बड़ी मुसीबत में फंसे हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल हाल ही में उनपर सांपों की तस्करी के मामले में नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसके बाद अब एल्विश पर गिफ्तारी की तलवार लटकने लगी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एल्विश के कुछ पुराने वीडियो वायरल होने लगे. जिसमें वो कभी गले में तो कभी हाथ में सांप लिए हुए नजर आए.   


सांपों के साथ वायरल हुए एल्विश यादव के वीडियो


दरअसल एल्विश यादव के ये वीडियो उनके अलग-अलग फैंस और दोस्तों ने अपने यूट्यूब पर शेयर किए हैं.  इन वीडियो में एल्विश यादव एक विदेशी लड़की के अलावा अपने दोस्तों के साथ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में कभी वो सांप को अपने हाथ में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. तो कभी अपने फेस के पास ले जाते नजर आए हैं.



गले में सांप पहने नजर आए एल्विश


इसके अलावा एक वीडियो में तो एल्विश सांप को अपने गले में पहने हुए भी नजर आ रहे हैं. इन वीडियोज के वायरल होने के बाद अब एल्विश की मुसीबतें और भी ज्यादा बढ़ गई है. वीडियोज को देखकर मेनका गांधी भी उनपर जमकर बरसीं.



एल्विश पर भड़कीं मेनका गांधी


एएनआई के अनुसार मेनका गांधी ने कहा कि, अगर वो इस मामले में निर्दोष हैं तो अभी फरार क्यों है. ये लड़का सांपों को गले में पहनता है. जोकि कानून जुर्म है. ये आदमी टीआरपी के लिए कुछ भी करने को तैयार था. इसलिए उसकी गिरफ्तारी तुरंत होनी चाहिए.



मुझपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं – एल्विश यादव


वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए एल्विश ने कहा कि, उनपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. इनमें कोई भी सच्चाई नहीं है. जितने भी इल्जाम लगे हैं, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. इसके अलावा एल्विश के पिता ने भी इन आरोपों को झूठा करार दिया है. वहीं पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है और एल्विश यादव को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें - 


किसी ने बनाया बॉयफ्रेंड...तो किसी ने लिए सात फेर, जब अपने ही ऑनस्क्रीन बेटे पर दिल हार बैठी ये हसीनाएं