किसी ने बनाया बॉयफ्रेंड...तो किसी ने लिए सात फेर, जब अपने ही ऑनस्क्रीन बेटे पर दिल हार बैठी ये हसीनाएं
नरगिस दत्त – सबसे पहले बात करते हैं गुजरे जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस दत्त की. जिन्होंने सुपरहिट फिल्म 'मदर इंडिया' में एक्टर सुनील दत्त के साथ काम किया था.
फिल्म में नरगिस ने सुनील दत्त की मां का किरदार निभाया था. लेकिन इसकी शूटिंग के दौरान ही वो उनको दिल दे बैठी. फिर कुछ वक्त तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी रचा ली. बता दें कि संजय दत्त भी नरगिस दत्त के ही बेटे हैं.
रेहाना पंडित – एक्ट्रेस रेहाना पंडित का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में एक्टर जीशान की मां का रोल निभाया था. खबरों के अनुसार शो की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा. फिर काफी वक्त तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था. हालांकि अब ये कपल अलग हो चुका है.
किश्वर मर्चेंट – एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने एक्टर सुयश राय से शादी की है. इन दोनों की मुलाकात भी एक टीवी शो में हुई थी. उस शो में किश्वर ने सुयश की मां का रोल निभाया था.
ईवा ग्रोवर – टीवी एक्ट्रेस ईवा ग्रोवर का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने एक सीरियल में पॉपुलर एक्टर राम कपूर की सौतेली मां का रोल अदा किया था. लेकिन फिर दोनों की डेटिंग खबरें सामने आने लगी. हालांकि इनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया.
अपर्णा कुमार – अपनी एक्टिंग के अलावा खूबसूरती के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस अपर्णा भी इस लिस्ट में है. जिनको अपने ऑन स्क्रीन बेटे हर्षद चोपड़ा से प्यार हो गया था.