Elvish Yadav Old Video: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) मुश्किलों में फंस गए हैं. एल्विश पर आरोप लगा है कि पार्टियों और क्लब में सांप का जहर सप्लाई करवाते हैं. नोएडा पुलिस ने एल्विश समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जहां एक तरफ एल्विश की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं इसी बीच एल्विश का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो साल 2021 का है जिसमें एल्विश ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान और रिया चक्रवर्ती को रोस्ट करते नजर आ रहे हैं.


एल्विश का वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- एल्विश यादव ने साल 2021 में आर्यन खान को रोस्ट करते हुए एक वीडियो बनाया था. दो साल बाद एल्विश यादव का नाम एफआईआर में शामिल किया गया है, जिसमें आरोप लगाया है कि वे अवैध रूप से रेव पार्टियां आयोजित करते थे, जहां सांप के जहर और कई तरह की दवाओं का सेवन किया जाता था. 






एल्विश ने कही थी ये बात
वायरल हो रहे वीडियो में एल्विश कहते हैं कि इस केस में नेम है, पैसा है वो आपको गलत काम करते हुए डिफेंड नहीं कर सकता है लेकिन आप चाहे कितने ही गलत हो बॉलीवुड आपको कर लेगा. बॉलीवुड में जो लोग आर्यन को सपोर्ट कर रहे हैं वह ये ड्रग्स को नॉर्मलाइज करना चाह रहे हैं कि ड्रग्स ले लिए तो क्या हो गया. एल्विश आगे कहते हैं ये कि वो ही लोग हैं जो रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट कर रहे थे और संजू बाबा पर टाडा का केस लगा था उसे भी डिफेंड कर रहे थे.


यूजर्स ने लिए मजे
एल्विश यादव के इस वीडियो पर लोग कमेंट करके मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने शाहरुख खान के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. जिसमें लिखा है- एक नया रेस्टोरेंट है करमा. इसमें मेन्यू नहीं है. आपको वो मिलता है जो आप डिसर्व करते हो. एक ने लिखा- एल्विश भाई से ज्यादा जहरीला कोई हो सकता है क्या... एल्विश भाई.










एल्विश ने शेयर किया वीडियो


सांप के जहर की तस्करी मामले में अब एल्विश का रिएक्शन सामने आ गया है. उन्होंने कहा है-मैंने सुबह देखा कि मेरे खिलाफ कैसी-कैसी न्यूज फैल रही है. मीडिया में हर जगह हो रहा है कि एल्विश यादव अरेस्ट हो गए, एल्विश यादव नशीले पदार्थ के साथ ऐसे-ऐसे पकड़े गए. ये सारी चीजें जो मेरे खिलाफ फैल रही हैं, जितने भी आरोप मेरे पर लगे हैं वो बेबुनियाद हैं.


ये भी पढ़ें: रेव पार्टी और सांपों के जहर का खेल.... जानिए- आखिर कौन हैं एल्विश यादव? कितनी है इस यूट्यूबर की नेटवर्थ?