Karan Patel Offer: करण पटेल टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने ये है मोहब्बतें से नेम-फेम पाया था. रमन भल्ला के रोल में वो छा गए थे. उनकी एक्टिंग और पर्सनैलिटी को लोगों ने पसंद किया था. हालांकि, अब एक्टर ने बताया कि पिछले 6 सालों से उन्हें कोई ऑफर नहीं मिला है. करण को भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में देखा गया था.


करण पटेल को नहीं मिल रहे ऑफर


भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में करण पटेल ने बताया कि उन्हें 6 साल से कोई भी ऑफर नहीं मिला है. करण ने कहा, 'मुझे पिछले 6 साल से एक भी डेली सोप का ऑफर नहीं मिला है. आज के समय में हर दिन 150 से 200 नए एक्टर जन्म ले रहे हैं. हम जो चार्ज करते हैं उससे वो 10 परसेंट अमाउंट पर काम कर रहे हैं. एक समय था जब टीवी में बहुत पैसा था लेकिन आज मेकर्स को लगता है कि एक शो बनाने से अच्छा है कि वो 2 वेब सीरीज बना लें उसी बजट में. लेकिन क्वालिटी का क्या.'






आगे करण ने कहा, 'मुझे ऑफर्स नहीं मिल रहे. अच्छे छोड़ो बुरे रोल्स भी नहीं मिल रहे हैं. अब ओटीटी स्पेस खराब हो गया है क्योंकि बहुत सारे लोग बहुत सारी चीजें कर रहे हैं. ओटीटी के ज्यादातर शो वल्गर हो गए हैं. अगर कोई लव मेकिंग सीन नहीं है तो उसे नहीं देखा जाएगा चाहे फिर स्टोरी की डिमांड हो या नहीं.'


इस शो में दिखे थे करण पटेल


बता दें कि पिछली बार करण को मिस्टर बजाज के रोल में देखा गया था. वो 2020 में आए कसौटी जिंदगी की में नजर आए थे. इसके बाद से वो किसी डेली सोप में नहीं दिखे. उन्होंने शो खतरों के खिलाड़ी जरुर किया है. 


ये भी पढ़ें- Nysa Bollywood Debut: अजय देवगन की बेटी निसा बॉलीवुड में कब करेंगी डेब्यू? मां काजोल ने बताया