Eid 2024 : रमजान का पाक महीना10 अप्रैल को खत्म हो रह है. रमजान खत्म होते ही 11 अप्रैल को देशभर में ईद मनाई जाएगी. ईद के मौके पर पूरे देश में रौनक देखने को मिलेगी. वैसे तो हर साल आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन इस बार कुछ टीवी सेलेब्स के लिए ये ईद काफी स्पेशल होनी वाली है. जहां कुछ सेलेब्स अपने पहले बच्चे के साथ तो कुछ अपने हमसफर के साथ ये ईद मनाने वाला है. इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं.


ये टीवी सेलेब्स मनाएंगी अपनी पहली ईद
टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पिछले साल ही एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं. कपल को शादी के 5 साल बाद पेरेंट्स बनने की खुशी मिली. दीपिका और शोएब अपने लाडले रुहान को काफी ज्यादा प्यार करते हैं. इस बार कपल ने रुहान के साथ पहला रमजान मनाया है. वहीं अब दीपिका और शोएब अपने लाडले के साथ 11 अप्रैल को पहली ईद मनाने जा रहे हैं, जिसके लिए कपल बेहद एक्साइटेड हैं. 





दीपिका -शोएब के अलावा झलक दिखला जा 11 की होस्ट गौहर खान और जैद दरबार भी बतौर पेरेंट्स अपनी पहली ईद मनाने वाले हैं. गौहर ने भी पिछले साल अपने बेटे को जन्म दिया था. पहले रमजान की तरह ही अब गौहर और जैद अपने लाडले जीहान के साथ अपनी पहली ईद सेलिब्रेट करेंगे. 





इस लिस्ट में सना खान और मुफ्ती अनस का नाम भी शामिल हैं. कपल पिछले साल एक बेटे का पेरेंट्स बना है जिसका नाम उन्होंने तारिक जमील रखा है. इस साल सना और अनस अपने लाडले के साथ पहली ईद मनाने वाले हैं. 





एक तरफ जहां पेरेंट्स बनने के बाद कपल अपनी पहली ईद मनाएंगे तो वहीं कुछ न्यूलीवेड कपल भी हैं जो अपनी शरीक-ए-हयात (पार्टनर)  के साथ इस ईद को सेलिब्रेट करने वाले हैं. इस लिस्ट में पहला नाम कोरियोग्राफर मुद्दस्सर खान और उनकी बीवी रिया किशनचंदानी का है. कपल का निकाह पिछले साल 3 दिसंबर को हुआ है. इस साल ये जोड़ा एक साथ अपनी पहली ईद मनाएंगा. 





वहीं न्यूलीवेड आदिल दुर्रानी और बिग बॉस 12 फेम सोमी खान भी के लिए भी ये ईद काफी स्पेशल है. कपल हाल ही में शादी के बंधन मे बंधे हैं. सोमी ने आदिल संग इसी साल निकाह किया है. पहले रमजान के बाद अब कपल अपनी पहली ईद मनाने के लिए बेहद एक्साइटेड है. 





बता दें कि इस बार ईद पहले 10 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन चांद ना दिखने की वजह से ईद 11 अप्रैल को हो गई है. ईद के लिए सेलेब्स के साथ ही आम लोग भी काफी एक्साइटेड हैं. 

यह भी पढ़ें: