Divyanka Tripathi On Trolling: दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. फैंस को उनकी सादगी बेहद पसंद आती है. लंबे समय से दिव्यांका दर्शकों को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करती आई हैं. सीरियल्स के अलावा एक्ट्रेस कई रिएलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए दिव्यांका ने कई चुनौतियों का सामना किया है, जिसका जिक्र एक्ट्रेस ने हाल ही में किया है. 


दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में ईटाइम्स को इंटरव्यू दिया है. इस बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे शुरूआती दिनों में उन्हें कितनी ट्रोलिंग और जजमेंट का सामना करना पड़ा था. इस बातचीत में एक्ट्रेस ये भी बताया कि वो अब इस ट्रोलिंग से कैसे निपटती हैं. 

दिव्यांका की इंग्लिश और बॉडी पर कमेंट करते थे लोग
दिव्यांका ने इंटरव्यू में कहा कि- ये दुनिया बहुत जजमेंटल है. हमारी सोसाइटी में किसी को भी उनके लुक्स पर जज किया जाता है. अगर कोई दिखने में भोली-भाली है तो लोगों को लगता है कि ये तो एक्शन नहीं कर सकती. अगर मैंने कुछ नया ट्राई कर लिया तो लोग मेरी बॉडी पर कमेंट करना शुरू कर देंगे. 





एक्ट्रेस ने आगे बताया कि- एक समय था जब लोग मेरी इंग्लिश, मेरे शरीर और मेरे लुक्स पर कमेंट करते थे. ये तो चलता ही रहता है लेकिन जो चीज मुझे आगे बढ़ाती है वो ये है कि क्या मैं अपना काम अच्छे से कर रही हूं? मैं बस अपने काम को बेहतर बनाने में फोकस करती हूं. 


इस तरह ट्रोल्स से डील करती हैं एक्ट्रेस 
दिव्यांका ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि वो सेलिब्रेटिज को ट्रोल करके खुद को बहुत पावरफुल समझते हैं. लेकिन मैं अपने काम पर ध्यान लगाने पर विश्वास रखती हूं. दिव्यांका ने बताया कि कैसे वो इन ट्रोलिंग से निपटती हैं. 


एक्ट्रेस ने कहा कि- अब मैं इन चीजों से इफेक्ट नहीं हो सकती. वो लोग बोर हो गए हैं. उनके पास कभी-कभी काम नहीं होता है. वो शायद अपने जीवन में निराश हैं. जब वो सेलिब्रेटी पर अपनी निराशा दूर करते हैं तो खुद को बहुत पावरफुल फील करते हैं. उन्हें लगता है कि मैंने उसे सुना दिया, उसके बारें ये बात लिख दी. वो अपनी इन हरकतों को एंजॉय करते हैं.


कभी-कभी हम खुद को याद दिलाते हैं कि शायद वे जीवन में किसी कठिन दौर से गुजर रहे हैं और वह है, वो हमारे बारे में गंदी बातें क्यों लिख रहे हैं या हमें जज रहे हैं और फिर हम आगे बढ़ते हैं और अपने आप पर ध्यान केंद्रित करते है. 


यह भी पढ़ें : Kriti-Pulkit Haldi: बेहद यूनिक रही कृति और पुलकित की हल्दी सेरेमनी, दुल्हन के साथ मिलकर दोस्तों ने फाड़ डाला दू्ल्हे मियां का कुर्ता