Kriti-Pulkit Haldi: बेहद यूनिक रही कृति और पुलकित की हल्दी सेरेमनी, दुल्हन के साथ मिलकर दोस्तों ने फाड़ डाला दू्ल्हे मियां का कुर्ता
कृति और पुलकित ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी यूनिक हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें पोस्ट की हैं.
इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- 'हमारी हल्दी थोड़ी अनकंवेंशनल थी. मुलतानी मिट्टी के एक पूरे पैक में एक चुटकी हल्दी शगुन के लिए डाली गई थी.'
कृति ने आगे लिखा- 'ये खास तौर पर मेरे और पुलकित के लिए तैयार किया गया था. क्योंकि दूल्हा और दुल्हन को ग्लो भी तो करना है ना.'
तस्वीरों में साफ तौर पर दिख रहा है कि पुलकित और कृति की हल्दी काफी मजेदार हुई है, जिसमें सभी ने खूब एंजॉय किया.
यहां तक कि दुल्हन कृति ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही दूल्हे राजा का कुर्ता फाड़ डाला था और उन्हें हल्दी लगाई.
इतना ही नहीं कुर्ता फाड़कर पुलकित को सभी ने मिलकर पूल में भी फेंक, जो काफी मजेदार मोमेंट लग रहा है.
सिर्फ एक दूसरे के साथ मस्ती के अलावा पुलकित ने अपनी हल्दी में खूब भांगड़ा भी किया और अपने खास दिन को एंजॉय किया था.
लुक की बात करें तो अपनी हल्दी के लिए पुलकित ने पहले येलो प्रिंटिट कुर्ता पहना था, वहीं हल्दी लगाते समय एक्टर डार्क येलो कुर्ता पहने नजर आए.
कृति की बात करें तो इस दौरान एक्ट्रेस ऑरेंज क्रॉप टॉप और शरारा पहने नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने चोटी बनाई थी. इस लुक में कृति काफी खूबसूरत लग रही थीं.