Dipika Kakar News: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को हाल ही में झलक दिखला जा 11 के सेट पर देख गया. दीपिका यहां पर 18 किलो बिरयानी बनाकर लाई थी. उन्होंने झलक दिखला जा के पूरी कास्ट एंड क्रू को ये बिरयानी खिलाई. दीपिका ने यूट्यूब पर बिरयानी बनने के प्रोसेस को भी दिखाया. इसी के साथ दीपिका ने बिग बॉस 12 के दिनों को भी याद किया.


सलमान के घर से आता था खाना


वीडियो में दीपिका ने बताया-'झलक दिखला जा के सेट पर सभी को बिरयानी बहुत पसंद आई. सभी ने तारीफ की. आप सभी को पता है कि मुझे कुकिंग कितनी पसंद है. मुझे लोगों को खिलाना पसंद है. जब हम लोग बिग बॉस कर रहे थे तो हर शुक्रवार को सलमान सर के घर से खाना आता था. तब बिग बॉस का सेट लोनावला में था. हम लोग उस दिन के लिए इंतजार करते थे कि घर का खाना आएगा. उस खाने में इतना प्यार होता था.'



 


आगे उन्होंने कहा, 'इतनी वैरायटी होती थी. नॉनवेज और वेज दोनों. सब्जी, दाल, रायता, नॉनवेज सब कुछ होता था. फिर एपिसोड के एंड में सलमान सर हम सब से पूछते थे कि आज ये भेजा था, उम्मीद करता हूं आप लोगों को पसंद आया हो. तो ये इतना अच्छा लगता था. ये एक मेमोरी है बिग बॉस की जो मैंने कैरी की है. खाना एक जरिया है जो आप लोगों को कनेक्ट करता है. मुझे बहुत अच्छा लगता है जब शोएब को सभी सेट पर बोलते हैं आपके घर का ये खाना है. ये बहुत अच्छा है. इसीलिए मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि शोएब के सेट से कभी भी कोई भी फरमाइश आए तो मैं उसे पूरा करूं.'  


बता दें कि दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 की विनर थीं.


ये भी पढ़ें- War 2 Release Date: फाइनली ‘वॉर 2’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस, इस तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देगी Hrithik Roshan की फिल्म


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply