Manav Gohil Struggle Days: एक्टर मानव गोहिल टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं. उन्होंने कई पॉपुलर शोज किए हैं. मानव को शो कहानी घर-घर की से नेम-फेम मिला था. हालांकि, एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने मुश्किल दौर देखा. मानव ने अपने करियर के पीक पर एक फिल्म प्रोजेक्ट के लिए टीवी छोड़ दिया था. लेकिन वो फिल्म कभी बनी नहीं और इसी वजह से उनके पास कई साल तक काम नहीं था. उन्होंने उस दौरान काफी बुरा वक्त देखा.


इस बारे में उन्होंने बात करतेहुए कहा था, 'मेकर्स ने एक खूबसूरत फिल्म बनाई थी, लेकिन फाइनेंशियल सिचुएशन की वजह से मूवी लंबे समय तक बिकी नहीं. उस वक्त मैं टीवी नहीं कर रहा था. लेकिन जब मैंने टीवी पर वापसी की को मुझे ऐसा काम नहीं मिला जैसा पहले मिल रहा था. टीवी मेरा इंतजार नहीं कर रहा था. लोग आगे बढ़ जाते हैं. उन्हें नए एक्टर्स मिल गए जो बहुत कम पैसे में काम कर रहे थे और स्क्रिप्ट ने उन्हें स्टार बनाया. उस वक्त बहुत सारे एक शो वाले स्टार्स आए थे. ये मेरे जैसे लोगों के लिए बुरा था. मुझे 4 साल तक काम नहीं मिला.'


आगे मानव ने बताया था, 'मुझे 2008 से 2012 तक काम नहीं किया. मैंने बहुत सारे प्रोजेक्ट्स के लिए ऑडिशन दिए, लेकिन कुछ काम नहीं बन पाया. क्योंकि न तो मैंने पापा की तरह लग रहा था, और न ही 20 साल का. तो उन्हें पता नहीं था कि मेरे साथ क्या करना है. मैं कई बार रिजेक्ट हुआ और मैंने भी कई रोल रिजेक्ट किए.'


मानव ने बताया, 'वो चार साल बहुत बुरे हो सकते थे, लेकिन मैंने इसे ग्रेस, खुशी के साथ निकाला. हमारे पास पैसे नहीं थे, लेकिन जितना हो सकता था हमने ट्रैवल किया.'


ये भी पढ़ें- पति अखिल मिश्रा को याद कर बोलीं Suzanne Bernert - मैं हर दिन मिस करती हूं, उनके बिना जिंदगी मुश्किल है


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply