Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim Welcome Baby Boy: पॉपुलर टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम 21 जून को पेरेंट्स बने. एक्ट्रेस दीपिका ने बेटे को जन्म दिया. इब्राहिम  फैमिली में खुशियों का माहौल है. दीपिका की  प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई है. कपल ने अपने बच्चे के वेलकम के लिए काफी सारे अरेंजमेंट्स किए थे.


बता दें कि कपल ने हाल ही में 5 BHK अपार्टमेंट खरीदा है और उनके घर में रेनोवेशन का काम चल रहा है. कपल बच्चे के आने से पहले घर का सारा काम खत्म करना चाहते थे. दीपिका और शोएब अपने व्लॉग्स में भी इसके बारे में अपडेट्स देते रहते थे. 


बेबी के रूम के लिए की ये प्लानिंग


टेली चक्कर की खबर के मुताबिक, कपल ने अपने बेबी के कमरे को क्यूट थीम में पेंट कराने का भी प्लान किया था. लेकिन दीपिका और शोएब का बेबी जल्दी आ गया है और कपल अपने अरेंजमेंट्स पूरे नहीं कर पाए. उनके घर का काम अभी पूरा नहीं हुआ है. इसीलिए दीपिका, शोएब और उनका बेबी बॉय नए घर में एक या दो महीने के बाद मूव करेंगे.




शोएब ने की पापा बनने की अनाउंसमेंट


मालूम हो कि शोएब इब्राहिम ने 20 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था और 21 जून को वो बेटे के पापा बन गए. सोशल मीडिया पर शोएब ने इसकी अनाउंसमेंट की थी. शोएब ने पोस्ट कर लिखा था. 21 जून 2023 को बेटे ने जन्म लिया. दीपिका की प्रीमैच्योर डिलीवरी थी, चिंता की कोई बात नहीं है. प्रार्थनाओं में रखिए.


दीपिका और शोएब शादी के 5 साल बाद पेरेंट्स बने हैं. उन्होंने फरवरी 2018 में निकाह किया था. कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी को काफी एंजॉय कर रहे हैं. दीपिका का एक बार मिसकैरिज भी हो चुका है. एक्ट्रेस ने खुद इसके बारे में बताया था.


ये भी पढ़ें- Rasha Thadani Video: रवीना टंडन की बेटी का सिंगिग वीडियो वायरल, फैंस बोले- 'आपकी आवाज थैरेपी की तरह है'