Jennifer Mistry On Asit Modi: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो काफी समय से विवादों में है. इस सीरियल में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार प्ले करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने असित के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला भी दर्ज कराया है. पवई पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान जेनिफर ने कहा कि असित से पब्लिकली माफी चाहती हैं.


ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में जेनिफर ने असित मोदी को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा, ''उन्होंने मुझ पर इतने गंभीर और झूठे आरोप लगाए हैं. अगर मैं इतनी ही परेशान करने वाली थी तो उन्होंने मुझे इतने लंबे समय तक क्यों बर्दाश्त किया? दिलकुश के जाने के बाद मुझे शो में वापस क्यों लाया गया. मैं पहले दिन से यह कह रही हूं, मैं उनसे पब्लिकली माफी चाहती हूं. सोहिल ने अपने ही बयान का खंडन क्यों किया- पहले मैं गाली देती हूं, फिर मैं उसकी करीबी दोस्त हूं और आध्यात्मिकता में उसकी मदद करती हूं."


होली पर दो घंटे का भी नहीं दिया ब्रेक
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "आखिरी दिन 7 मार्च को होली और मेरी एनीवर्सरी थी. मैंने पहले ही इंफॉर्म कर दिया था कि मुझे आधा दिन चाहिए क्योंकि मेरी बेटी वास्तव में उस दिन का इंतजार करती है. वह होली का इंतजार करती है. मैंने उन्हें एक ऑप्शन भी दिया था कि वह मुझे बस दो घंटे का ब्रेक दे दें तो  मैं वापस आ जाऊंगी. उन्होंने मेरे अलावा सभी के लिए एडजस्टमेंट की.  मैं उनसे रिक्वेस्ट करती रही लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी.


तारक मेहता का सेट पुरुषवादी जगह है
उन्होंने सभी मेल एक्टर के लिए एडजेस्टमेंट किया. यह एक बेहद पुरुषवादी जगह है तभी मैंने पलटवार किया और सोहिल ने मुझसे बदतमीजी से बात की और मुझे चार बार बाहर निकलने के लिए कहा. फिर क्रिएटिव पर्सन जतिन ने मेरी कार को रोकने की कोशिश की. यह सब सीसीटीवी फुटेज में दर्ज है. यह 7 मार्च को हुआ था, मुझे लगा था कि वे मुझे कॉल करेंगे लेकिन 24 मार्च को सोहिल ने मुझे एक नोटिस भेजा कि मैंने शूट छोड़ दिया और उनके पैसों का नुकसान हो रहा है. यह उल्टा चोर कोतवाल को डांटे था. वे मुझे डराना चाहते थे.


मेकर्स ने जेनिफर पर पैसे वसूलने का लगाया आरोप
मैंने उन्हें जवाब दिया कि मेरे साथ यौन उत्पीड़न हुआ है. मैंने एक ड्राफ्ट भेजा और उन्होंने मुझे यह कहते हुए लौटा दिया कि मैं उनसे पैसे वसूलने की कोशिश कर रही हूं. मैंने उस दिन फैसला किया, मुझे पब्लिकली माफी चाहिए. मैंने एक वकील की मदद ली. 8 मार्च को मैंने असित मोदी, सोहिल रमानी और जतिन बजाज तीनों को नोटिस भेजा और सभी सरकारी अधिकारियों को मेल करके रजिस्ट्री भी भेजी. मुझे इस पर कोई जवाब नहीं मिला है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे देख रहे होंगे और मामले की जांच कर रहे होंगे।"


जेनिफर इतने लंबे समय तक चुप क्यों रहीं थी?
वहीं ये पूछे जाने पर कि वह इतने लंबे समय तक चुप क्यों रहीं थी? इस सवाल के जवाब में जेनिफर ने कहा कहा, "मैं दो महीने तक चुप रही और इस बारे में किसी को नहीं बताया और आज भी मैं बात करने के लिए तैयार नहीं थी क्योंकि शो ने मुझे सब कुछ दिया है नाम, शोहरत, पैसा और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं. लेकिन इतने सालों में मैंने जो कुछ भी झेला है, लोगों को इसके बारे में पता होना चाहिए. तारक मेहता का हर शख्स बंधुआ मजदूर है.


ये भी पढ़ें: -Bigg Boss OTT 2: पूजा भट्ट की शादी क्यों टूटी? क्यों नहीं हुए बच्चे? एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में पर्सनल लाइफ के खोले राज