Munmun Dutta Nepal Visit: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता का किरदार निभाकर ​​मुनमुन दत्ता ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के तमाम अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रही हैं. फिलहाल मुनमुन ने अपनी बिजी लाइफ से छोटा सा ब्रेक लिया है और वे  इस समय अपनी नेपाल जर्नी को एंजॉय कर रही हैं.

मुनमुन दत्ता ने नेपाल ट्रिप से शेयर की प्यारी तस्वीरेंमुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नेपाल जर्नी की तस्वीरें भी शेयर की हैं. नेपाल यात्रा के दौरान एक्ट्रेस ने पशुपति नाथ मंदिर और बौद्धनाथ स्तूप का दौरा भी कि. उन्होंने सिर पर त्रिशूल के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें भी पोस्ट की है इसी के साथ मुनमुन ने कैप्शन में लिखा है, "पशुपति नाथ मंदिर और बौद्धनाथ स्तूप", उन्होंने नेपाल के मॉन्यूमेंट प्लेस के सामने पोज देते हुए अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं.

 

मुनमुन को नेपाल में देख फैंस हुए एक्साइटेडवहीं मुनमुन के नेपाल विजिट के बारे पता चलते ही उनके फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. एक फैंस ने मुनमुन से उनकी प्लानिंग के बारे में भी पूछा, उन्होंने लिखा, "आप कल कहां जा रही हैं मैम??" जबकि उनमें से एक ने लिखा, "वाह मैम मैं भी अभी वही हूं." एक फैन ने सलाह दी, "नेपाली फैंस के साथ मीट अप कर लो."

मुनमुन ने फैंस से अलगी बार मुलाकात का किया वादासभी प्यारे मैसेज पर रिएक्ट करते हुए, मुनमुन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में फैंस का आभार जताया.  उन्होंने लिखा, "क्या मुझे नेपाल में पहचाना गया? हां बहुत ज्यादा. कुछ अमेजिंग, गर्मजोशी भरे और एक्साइटेड फैंस से मुलाकात हुई, जिन्होंने किसी तरह मुझे कुछ जगहों पर स्पॉट किया." उन्होंने आगे लिखा, "लेकिन ज्यादातर समय मैंने अपना चेहरा ढके हुए थी ताकि मैं दर्शन कर सकूं और स्थानों और मंदिरों का आनंद ले सकूं और प्रार्थना कर सकूं. लेकिन अगली बार, मैं जरूर फैंस से मिलूंगी."

ये भी पढ़ें: -Bigg Boss OTT 2: पूजा भट्ट की शादी क्यों टूटी? क्यों नहीं हुए बच्चे? एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में पर्सनल लाइफ के खोले राज