Dipika-Shoaib Son Grand Welcome: शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. दीपिका ने 21 जून  2023 को इमरजेंसी सी-सेक्शन डिलीवरी के जरिए प्रीमैच्योर बेटे को जन्म दिया था. उनका नन्हा लाडला जन्म लेने के बाद से एनआईसीयू में था. हालांकि दो हफ्ते से ज्यादा समय तक एनआईसीयू में रखे जाने के बाद कपल के प्रिंस को 8 जुलाई 2023 को नॉर्मल ऑब्जर्वेशन रूम में शिफ्ट कर दिया गया थाय

फाइनली बीते दिन दीपिका और शोएब के 'छोटू' को  डिस्चार्ज कर लिया गया था. वहीं दीपिका और शोएब जब पहली बार अपने लाड़ले को लेकर घर पहुंचे तो उनका ग्रैंड वेलकम किया गया.

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के बेटे का घर पर हुआ ग्रैंड वेलकमशोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अपने नन्हे मुन्ने को फाइनली अस्पताल से घर ले आए हैं. ऐसे में पूरा इब्राहिम खानदान अब खुशी से झूम रहा है. इन सबके बीच शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया व्लॉग अपलोड किया है. वीडियो में न्यूली पेरेंट्स अपने नन्हें प्रिंस को अपने साथ घर ले जाते हुए देखे जा सकते हैं और वे बेहद खुश दिख रहे हैं.

वीडियो में अगली क्लिप में पूरे इब्राहिम परिवार को घर पर अपने नन्हें बच्चे का बेसब्री से इंतजार करते हुए देखा सकता है. इसके बाद दीपिका और शोएब जब 'छोटू' को लेकर घर पहुंचते हैं तो पूरी फैमिली उनका ग्रैंड वेलकम करती है. नन्हे मेहमान के आने की खुशी में घर को ब्लू और व्हाइट गुब्बारों से सजाया गया था. इसके अलावा घर का कॉरिडोर पर लाल गुलाबों से सजा हुआ था और बेहद खूबसूरत लग रहा था.

पोते को गोद में लेकर इमोशनल हुए ‘दादू’वीडियो में न्यू पापा शोएब को अपने लाडले को सीने से लगाए हुए देखा जा सकता है जबकि दीपिका इस दौरान उनके साथ घर के अंदर जाती हुई बेहद खुश लग रही है. शोएब ने जहां ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था तो वहीं न्यू मॉम दीपिका कक्कड़ लाइट पिंक कलर के सलवार सूट में प्यारी लग रही थीं. वहीं कपल का नन्ना मुन्ना स्वैडल में लिपटा हुआ था. वीडियो में दीपिका-शोएब के छोटू को उनके दादा-दादी  और नानी सबित बाकी घरवालों द्वारा दुलारते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान शोएब के पिता बच्चे को गोद मे लेकर इमोशनल भी हो गए थे.

दीपिका-शोएब के बेबी का यूनिक केक काटकर हुआ वेलकमवीडियो में आगे नन्हे मेहमान के आने पर इब्राहिम फैमिली केक काटकर उसका वेलकम करती है. बेबी का वेलकम केक भी बेहद खास था उस पर "बॉस बेबी" लिखा हुआ था. केक पर बच्चे का कैरिकेचर और एक बो बना हुआ था.