Bebika Dhruve Romantic Dance With Elvish Yadav: बिग बॉस के घर में 30वें दिन काफी मस्ती मजा देखने को मिला. भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक ने सलमान की जगह होस्टिंग की. वहीं शो में कई गेस्ट भी आए जो बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के लिए मजेदार टास्क साथ लाए.


बिग बॉस ओटीटी 2 आज यानी 16 जुलाई के एपिसोड में श्रिया पिलगांवकर और निशांत बतौर गेस् घर  के अंदर आए. ऐसे में उन्होंने घरवालों को  लिए एक टास्क को चैलेंज की तरह दिया. घर में कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों में बांटा गया.इसके बाद रोमांटिक डांस कराया गया. हालांकि सलमान खान की कमी जरूर खली, लेकिन  कृष्णा अभिषेक की पूजा संग मस्ती और भारती का जद हदीद संग रोमांटिक डांस देख कर स्क्रीन चमचमा गई.बता दें,कल भी सलमान खान की जगह कृष्णा अभिषेक की दिखाई दिए थे.


 श्रिया पिलगांवकर के चैलेंज के दौरान अविनाश-फलक और अभिषेक और जिया का रोमांटिक डांस देखने को मिला. वहीं भारती सिंह जद हदीद के साथ टिप टिप बरसा पानी गाने पर डांस करती दिखीं और कृष्णा इस दौरान दोनों पर पानी बरसाते नजर आए.


शो में हुई निशांत भट्ट की एंट्री


बिग बॉस शो का हिस्सा रह चुके निशांत भट्ट शो में नजर आए. वे अपने अपकमिंग एलबम सॉन्ग के प्रमोशन के लिए बीबी ओटीटी 2 में देखे गए. इसके बाद श्रिया ने घरवालों को चैलेंज दिया जिसमें घर सदस्यों को अपने पार्टनर्स के साथ पेपर पर डांस करना था. पेपर फोल्डिंग प्रॉसेस के दौरान फलक और अविनाश की जोड़ी पर सबकी नजरें रहीं. वहीं बेबिका और एल्विश कॉमेडी करते दिखे. इसके अलावा जिया और अभिषेक की जोड़ी पर भी सभी की निगाहें टिकी रही थीं.  ऐसे में इस टास्क के विजेता भी अभिषेक और जिया ही रहे. इसके अलावा शो में और एक महत्वपूर्ण चीज ये रही कि आज भी कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ.


Swapnil Joshi Personal Life: टीवी के ‘श्रीकृष्ण’ ने रचाई थी दो शादियां, सीरियल ने बनाया था स्टार, जानिए अब कहां गायब है